भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
केपटाउन में मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के आखिरी और पांचवें टी-20 में भारतीय महिलाओं ने मेजबान को 54 रन से पटखनी देते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. इस जीत के साथ ही भारतीय महिला टीम ने वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद अब टी-20 सीरीज 3-1 से जीतकर डबल धमाल मचाते हुए दक्षिण अफ्रीकी धरती पर इतिहास रच दिया.
इससे पहले भारत ने बैटिंग का न्योता पाकर दक्षिण अफ्रीका के सामने जीते के लिए 167 रन का लक्ष्य रखा. महिला टीम इंडिया ने कोटे के 20 ओवरों में 4 विकेट पर 166 रन बनाए. उसकी तरफ से पूर्व कप्तान मिताली राज ने 62 और जेमिमाह रॉड्रिगुएस ने 44 रन बनाए, वहीं आखिरी ओवरों में कप्तान हरमनप्रीत ने 17 गेंदों पर बिना आउट हुए 27 रन बनाए. उन्होंने 2 छक्के लगाए. इनके अलावा ओपनर स्मृति मंधाना ने 13 रन बनाए.
बता दें कि शनिवार का दिन भारतीय क्रिकेट एतिहास के लिए बहुत ही अहम था. और भारतीय बालाएं इस दिन पर पूरी तरह खरी उतरीं. पूरी टीम एक इकाई के रूप में जीतने की बूख के साथ खेलीं. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाज मेजबान गेंदबाजों पर बुरी तरह बरसीं. और एक बार जब 166 का स्कोर क्या बना, तो मानो मेजबान टीम ने बैटिंग करने से पहले ही मानसिक रूप से हार मान ली, जो उनकी बॉडी लैंग्वेज में साफ दिखाई पड़ा.
मसलन वनडे के साथ साथ टी-20 में भी जीत दर्ज करते हुए शो डबल धमाल! विश्व कप के बाद की अपनी लय को बरकार रखना. और इसके अलावा टीवी पर सीधे प्रसारण के दौरान यह कमाल करना. और यह बात कप्तान हरमनप्रीत कौर की लड़कियों को प्रेरणा देने के लिए काफी है. दोनों देशों की 12 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:-
दक्षिण अफ्रीका: डेन वॉन नीकर्क (कप्तान), लिजेले ली (विकेटकीपर), सुन लुस, मिगनोन डु प्रीज, नैडाइन डि क्लार्क, क्लो ट्राइयॉन, मैरिजाने कैप, शबनम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, मैसाबाटा क्लास, रैसिबे एनतोजाखे
VIDEO : झूलन गोस्वामी बता रही हैं अपने बारे में कुछ अहम बात. सुन लीजिए
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मधाना, मिताली राज,जेमिमाह रॉड्रिगुएस,वेदा कृष्णामूर्ति,रुमेली धर,शिखा पांडे,तानिया भाटिया (विकेटकीपर),पूजा वस्त्राकर,राजेश्वरी गायकवाड़,पूनम यादव
ऐसा पहली बार हुआ, जब महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका ने वनडे और टी-20 सीरीज दोनों में ही जीत दर्ज की. भरतीय टीम से जीत के लिए मिले 167 के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 18 ओवरों मे 112 रन बनाकर आउट हो गई. भारत के लिए शिखा पांडे, रुमेली धर और राजेश्वरी गायकवाड़ ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि पूनम यादव ने एक खिलाड़ी को आउट किया. सीरीज में तीन अर्धशतक बनाने वाली मिताली राज को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.CHAMPIONS! #SAvIND pic.twitter.com/Bz2d9rK0sK
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 24, 2018
.@M_Raj03 is the Player of the Series for her three match-winning half-centuries in the T20I series #SAvIND pic.twitter.com/vXO2hNs6ND
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 24, 2018
इससे पहले भारत ने बैटिंग का न्योता पाकर दक्षिण अफ्रीका के सामने जीते के लिए 167 रन का लक्ष्य रखा. महिला टीम इंडिया ने कोटे के 20 ओवरों में 4 विकेट पर 166 रन बनाए. उसकी तरफ से पूर्व कप्तान मिताली राज ने 62 और जेमिमाह रॉड्रिगुएस ने 44 रन बनाए, वहीं आखिरी ओवरों में कप्तान हरमनप्रीत ने 17 गेंदों पर बिना आउट हुए 27 रन बनाए. उन्होंने 2 छक्के लगाए. इनके अलावा ओपनर स्मृति मंधाना ने 13 रन बनाए.
5th T20I: South Africa win the toss and elect to field in Cape Town #SAvsIND Pic courtesy CSA pic.twitter.com/I3hCLxfdAs
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 24, 2018
बता दें कि शनिवार का दिन भारतीय क्रिकेट एतिहास के लिए बहुत ही अहम था. और भारतीय बालाएं इस दिन पर पूरी तरह खरी उतरीं. पूरी टीम एक इकाई के रूप में जीतने की बूख के साथ खेलीं. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाज मेजबान गेंदबाजों पर बुरी तरह बरसीं. और एक बार जब 166 का स्कोर क्या बना, तो मानो मेजबान टीम ने बैटिंग करने से पहले ही मानसिक रूप से हार मान ली, जो उनकी बॉडी लैंग्वेज में साफ दिखाई पड़ा.
यह भी पढ़ें: हरमनप्रीत कौर ने रेलवे की नौकरी छोड़ी, इस एक पारी ने बना दिया डीएसपीCongratulations @BCCIWomen on beating South Africa By 54 Runs and winning the 5 Match T20I Series 3-1. Proud of the Women In Blue. #SAWvINDW pic.twitter.com/RRzgEJ5awZ
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) February 24, 2018
मसलन वनडे के साथ साथ टी-20 में भी जीत दर्ज करते हुए शो डबल धमाल! विश्व कप के बाद की अपनी लय को बरकार रखना. और इसके अलावा टीवी पर सीधे प्रसारण के दौरान यह कमाल करना. और यह बात कप्तान हरमनप्रीत कौर की लड़कियों को प्रेरणा देने के लिए काफी है. दोनों देशों की 12 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:-
दक्षिण अफ्रीका: डेन वॉन नीकर्क (कप्तान), लिजेले ली (विकेटकीपर), सुन लुस, मिगनोन डु प्रीज, नैडाइन डि क्लार्क, क्लो ट्राइयॉन, मैरिजाने कैप, शबनम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, मैसाबाटा क्लास, रैसिबे एनतोजाखे
VIDEO : झूलन गोस्वामी बता रही हैं अपने बारे में कुछ अहम बात. सुन लीजिए
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मधाना, मिताली राज,जेमिमाह रॉड्रिगुएस,वेदा कृष्णामूर्ति,रुमेली धर,शिखा पांडे,तानिया भाटिया (विकेटकीपर),पूजा वस्त्राकर,राजेश्वरी गायकवाड़,पूनम यादव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं