
टीम इंडिया की फाइल तस्वीर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अजिंक्य रहाणे की हो सकती है वापसी
लोकेश राहुल को भी मिल सकती है जगह
बरकरार रहेगी रोहित शर्मा की जगह?
विराट ने कहा 'हमारा मानना है कि बांए हाथ का बल्लेबाज टीम के लिए मददगार साबित होता है. दक्षिण अफ़्रीका के पास 2 बांए हाथ के बल्लेबाज़ हैं. क्विंटन डि कॉक और डीन एल्गर. बांए हाथ के बल्लेबाज के होने से टीम में विवधता आती है जिससे गेंदबाजों को एक लाइन से गेंदबाजी करने में दिक्क़त पेश होती है. बल्लेबाजों के लिए ये फायदेमंद है और इससे स्ट्राइक रोटेशन आसान होता है'Post game day and back to the grind #TeamIndia pic.twitter.com/Un22UU4DMb
— BCCI (@BCCI) January 9, 2018
यह भी पढ़ें : IND VS SA: केपटाउन टेस्ट में हार के बाद विराट कोहली और पुजारा को लगा झटका, रैंकिंग में फिसले दोनों बल्लेबाज
पहले टेस्ट में भारतीय गेंदबाज़ों का प्रदर्शन शानदार रहा और पिछले 7 साल में विंडीज के अलावा विदेशी जमी पर जो एक मैच भारत ने जीता उसके हीरो ईशांत शर्मा ही रहे थे. ईशांत ने अभ्यास सत्र में गेंदबाजी कोच भरत अरुण के साथ काफी देर समय बिताया. खुद विराट भी मानते हैं कि सेंचुरियन में भी अगर केपटाउन जैसी पिच रही तो ये टीम इंडिया के लिए अच्छी बात होगी.
Team India might’ve plenty of problems playing abroad but with the new pace quartet oozing, taking 20 wickets isn’t one! #SAvIND pic.twitter.com/j4zDCCM0df
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 10, 2018
विराट ने कहा कि 'अगर केपटाउन की तरह ही पिच मिली तो मेरा मानना है कि हम उनकी बल्लेबाजी को दबाव में ला सकते हैं..और बल्लेबाज़ी में जमकर खेले तो नतीजा भी पक्ष में हो सकता है' टीम इंडिया भले ही अगले मैच में अपने मौक़ों को भुनाने की सोच रही हो लेकिन उससे पहले केपटाउन की ही तरह मौके बनाने होंगे, जिसके लिए टीम कॉम्बिनेशन पर माथापच्ची जरूरी है.
VIDEO : दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रैंस के दौरान
अगर 6 बल्लेबाज़ खेलेंगे तो बाहर कौन जाएगा? अगर 4 तेज गेंदबाज खेलेंगे तो किसे बाहर किया जाएगा? इनके जवाब में ही टीम इंडिया की वापसी की राह है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं