
केएल राहुल
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सावधान दक्षिण अफ्रीका सावधान!
केएल राहुल करेगा वार, हो जाओ एकदम तैयार!
पंजाब के खिलाफ राहुल ने बनाए 107 रन
वैसे बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी में बाकी बचे मैचों में लोकेश राहुल के अलावा लेफ्टी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट और सुरेश रैना हिस्सा नहीं ले पाएंगे. ये तीनों ही दक्षिण अफ्रीका दौरे में वनडे सीरीज के बाद खेली जाने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं. जल्द ही ये तीनों बाकी खिलाड़ियों के साथ दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होंगे. जाहिर है इनके राज्य की टीमों को इनकी कमी खलेगी.
यह भी पढ़ें : IND VS SA 4TH ODI: 'इस बड़ी वजह' से विराट कोहली पर उठ रही उंगली, हैरान हेनरिच क्लासेन ने भी उठाया सवाल
सबसे ज्यादा कमी खलेगी कर्नाटक को केएल राहुल की, जिन्होंने आज पंजाब के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए टी-20 सीरीज से ठीक पहले अपनी फॉर्म को हासिल कर लिया. उम्मीद है कि लोकेश राहुल का बल्ला टी-20 मैचों में भी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को कुछ ऐसे ही रुलाएगा.
VIDEO : सेंचुरियन में शतक बनाने के बाद विराट कोहली.
केएल राहुल ने नंबर तीन बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों पर 107 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के लगाए.