
टीम इंडिया छह वनडे मैचों की सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है टीम इंडिया
भुवी और बुमराह में से किसी को दिया जा सकता है रेस्ट
बैटिंग में मनीष पांडे, कार्तिक को मिल सकता है मौका
भारत के लिए मध्यक्रम की बल्लेबाजी पर भी गौर करने की जरूरत है. इस सीरीज में चौथे से सातवें नंबर के बल्लेबाजों के बीच सिर्फ एक अर्धशतक बना है. अजिंक्य रहाणे ने डरबन में अर्धशतक बनाया जबकि एमएस धोनी ने वांडरर्स पर 43 गेंद में नाबाद 42 रन बनाए. श्रेयस अय्यर दोनों मैचों में अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके. रहाणे नंबर चार पर विफल रहे जबकि हार्दिक पंड्या चार मैचों में 26 रन ही बना सके ।भारत के लिये शीर्ष क्रम ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन मध्यक्रम अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सका. मनीष पांडे और दिनेश कार्तिक को टीम में होते हुए अभी तक एक भी मैच नहीं मिला है. भारतीय टीम ने आज अभ्यास नहीं किया.
वीडियो: गावस्कर ने विराट की इस अंदाज में की प्रशंसा
दोनों टीमें इस प्रकार हैं..
भारत: विराट कोहली ( कप्तान ), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एम एस धोनी, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शरदुल ठाकुर.
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करेम ( कप्तान) , हाशिम अमला, जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मोर्नी मोर्कल, क्रिस मौरिस, एल एंगिडि, एंडिले पी, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, के जोंडो, फरहान बेहार्डियेन, हेनरिच क्लासेन, एबी डिविलियर्स.
मैच का समय: शाम 4.30 बजे से. (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं