भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच बुधवार से वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. तीन मैचों की ये सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. पहले ही मैच में साउथ अफ्रीका के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले 20 ओवरों में साउथ अफ्रीका 80 के स्कोर पर अपने तीन विकेट खो चुकी है. स्पिन गेंदबाजों ने अफ्रीका की पारी पर ब्रेक लगाने का काम किया है. अश्विन (R Ashwin) और युजवेंद्र चहल ने कसी हुई गेंदबाजी की है. आर अश्विन ने जिस तरीके से क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) को बोल्ड किया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Ashwin Bowled De Cock #Ashwin #SAvIND #INDvsSA #INDvsAUS pic.twitter.com/ysn8woO2J0
— Subhasis Mishra🇮🇳⁴⁵ (@Subhasis7076) January 19, 2022
भारत की तरफ से आज युजवेंद्र चहल और आर अश्विन स्पिनर (R Ashwin)के तौर पर खेल रहे हैं. अश्विन ने जिस तरीके से वाइट बॉल क्रिकेट में वापसी की है तो देखने लायक है. अश्विन ने अपने आलोचकों को अपनी गेंदबाजी से जवाब देना इस मैच में भी जारी रखा है. क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) जो की टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी की रीढ़ की तरह हैं. तेज गेंदबाजों का अच्छे से सामना करने वाले डिकॉक की अश्विन (R Ashwin) के सामने एक नहीं चली. अश्विन के लिए साल 2017 के बाद ये पहला वनडे विकेट था. पहली बार भारत के लिए वनडे में अश्विन और युजवेंद्र चहल एक साथ खेल रहे हैं.
19 days into 2022, and it's already gotten me like#SAvIND #INDvSA #Ashwin pic.twitter.com/3YncjDmYfs
— Oninthough (@theoninthough) January 19, 2022
ऑफ स्पिनर के सामने डि कॉक (Quinton de Kock) को कुछ भी समझ नहीं आया. डिकॉक बैकफुट पर जाकर कट लगाना चाहते थे लेकिन गेंद बाएं के हाथ के इस बल्लेबाज के लिए अंदर की तरफ आई और वे क्लीन बोल्ड हो गए. ये अफ्रीका के लिए पहले मैच में तीसरा विकेट था. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस विकेट के बाद अश्विन की काफी तारीफ भी की है.
अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं