
लगातार दूसरे मैच में वीमैन ऑफ द मैच रहीं भारतीय कप्तान मिताली राज
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मिताली राज लगातार दूसरे मैच में वीमैन ऑफ द मैच
मिताली राज ने खेली नाबाद 76 रन क पारी
स्मृति मंधाना के बिना आउट हुए 57 रन
#CSAnews Raj, Mandhana blast India women to emphatic victory https://t.co/qUT9q5EEvd #SAvIND #ProteasWomen pic.twitter.com/q9rr3eqgl1
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) February 16, 2018
मैच की बात करें, तो आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ने मंधाना के रूप में एकमात्र विकेट गंवाया. मंधाना ने मिताली के साथ पहले विकेट के लिए 106 रन जोड़े. उनका विकेट मोसेलिने डेनियल्स ने लिया. मंधाना ने 42 गेंदों की अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए. इसके बाद मिताली ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 7) के साथ मिलकर भारत को जीत दिलाई. मिताली ने अपनी पारी में 61 गेंदों का सामना किया और आठ चौके जड़े.
यह भी पढ़ें : 'यह' हासिल करने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं स्मृति मंधानाCongratulations Mithali Raj on her second, consecutive Player of the Match award. #SAvIND pic.twitter.com/hzC1IXPBoN
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) February 16, 2018
इससे पहले, भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और उनकी गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया. 29 के कुल स्कोर पर लिजेली ली (15) को शिखा पांडे ने अपना शिकार बनाया. कप्तान डेन वान निएकेर्क भी सिर्फ 15 रन ही बना सकीं और पूजा वस्त्राकर का शिकार बनीं. यहां से भारतीय गेंदबाज लगातार विकेट लेती रहीं और मेजबान टीम बड़ा स्कोर बनाने से चूक गई. उसके लिए सबसे ज्यादा 26 रन नेडलिने डी केर्क ने बनाए.
VIDEO : चोट के कारण टी-20 मैचों में नहीं खेल रहीं झूलन गोस्वामी से अहम बातें जानिए
भारत के लिए अनुजा पाटिल और पूनम यादव ने दो-दो विकेट लिए। वस्त्राकर और शिखा को एक-एक विकेट मिला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं