SA vs IND 1st Test: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी (Lungi Ngidi) ने कहर बरपाया और 6 विकेट लेने में सफल रहे. एंगिडी ने 6 विकेट और रबाडा ने 3 विकेट लेकर भारत की पहली पारी को 327 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभाई. एंगिडी ने अपनी गेंदबाजी के दौरान मयंक अग्रवाल, पुजारा, कोहली, रहाणे, पंत औऱ मोहम्मद शमी को आउट करने का कमाल किया. एंगिडी ने 6 विकेट लेकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट क्रिकेट में एंगिडी ने 2 दफा 5 विकेट हॉल करने का कमाल किया. एंगिडी भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट क्रिकेट में 2 या उससे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल करने वाले चौथे साउथ अफ्रीकी गेंदबाज बन गए हैं.
लुंगी एंगिडी के आगे बेबस नजर आए भारतीय 'शेर', VIDEO में देखिए कैसे धराशायी हुई टीम इंडिया
एंगिडी से पहले ऐसा कारनामा भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में एलन डोनाल्ड, डेल स्टेन और शॉन पॉलक ने किया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2018 में जब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर आई थी तो एंगिडी ने भारत के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट मैच में एक पारी में 6 विकेट हासिल किए थे. अब उन्होंने एक बार फिर अपने उसी कारनामें को इसी मैदान पर दोहराकर हर किसी को चौंका दिया है.
डेल स्टेन ने भी किया था ऐसा अनोखा कमाल
बता दें कि साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने साल 2010में जब भारतीय टीम टेस्ट खेलने साउथ अफ्रीका आई थी तो इस गेंदबाज ने डरबन टेस्ट मैच में 6 विकेट हॉल एक पारी में करने का कमाल किया था. वहीं, 2013 के सीरीज में स्टेन ने कहर बरपाया था और डरबन में खेले गए टेस्ट मैच में एक पारी में 6 विकेट हॉल करने में सफलता पाई थी.
NICE @NgidiLungi
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) December 28, 2021
एंगिडी के कमाल को देखकर स्टेन ने किया रिएक्ट
लुंगी एंगिडी के शानदार गेंदबाजी को देखकर डेल स्टेन ने ट्वीट करते हुए गेंदबाज की ताऱीफकी है. स्टेन ने ट्वीट में लुंगी एंगिडी के लिए नाइस लिखा है. इसके अलावा डेल स्टेन ने भारतीय बल्लेबाजों को लेकर भी एक खास ट्वीट किया और लिखा, शीर्ष क्रम ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन निचला क्रम, ने उतनी अच्छी बल्लेबाजी नहीं की.'
The top order have left well
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) December 28, 2021
The lower order, not so much.
Ind vs Sa: भारतीय टीम का ऐलान अगले 24 घंटे में, इस ऑलराउंडर की होगी 5 साल बाद वापसी?
सेंचुरियन में रबाडा और एंगिडी ने हासिल किया यह खास मुकाम
सेंचुरियन में खेले गए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड वर्तमान में डेल स्टेन के नाम हैं. स्टेन ने इस मैदान पर टेस्ट में कुल 59 विकेट हासिल किए थे. दूसरे नंबर पर मखाया एंटिनी हैं जिन्होंने इस मैदान पर टेस्ट में कुल 54 विकेट लिए हैं. तीसरे नंबर पर रबाडा हैं जिन्होंने इस मैदान पर अबतक 38 विकेट लिए हैं. बात करें एंगिडी तो उन्होंने इस मैदान पर अबतक 16 विकेट लिए हैं. वो इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में इस समय 10वें नंबर पर हैं.
हरभजन सिंह ने विवादों पर कहा - मैदान की बात वहीं खत्म हो जानी चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं