विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2022

DRS विवाद पर प्रसारणकर्ता सुपरस्पोर्ट ने तोड़ी चुप्पी, भारतीय खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए आरोप पर कही ये बात

SA vs IND: भारतीय टीम को तीसरे टेस्ट में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. कीगन पीटरसन की अर्धशतकीय पारी ने मैच का पासा पलट दिया और भारत को तीसरे टेस्ट में 7 विकेट से साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी

DRS विवाद पर प्रसारणकर्ता सुपरस्पोर्ट ने तोड़ी चुप्पी, भारतीय खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए आरोप पर कही ये बात
प्रसारणकर्ता सुपरस्पोर्ट ने तोड़ी चुप्पी

SA vs IND: भारतीय टीम को तीसरे टेस्ट में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. कीगन पीटरसन की अर्धशतकीय पारी ने मैच का पासा पलट दिया और भारत को तीसरे टेस्ट में 7 विकेट से साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी. इस टेस्ट मैच को हारकर भारतीय टीम सीरीज भी हार गई. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक रहा ही बल्कि विवाद भी देखने को मिले. दरअसल साउथ अफ्रीका के दूसरी पारी के दौरान डीन एल्गर के खिलाफ LBW अपील को थर्ड अंपायर के द्वारा ठुकराए जाने पर भारतीय टीम के खिलाड़ी भड़क गए थे. विराट कोहली से लेकर अश्विन तक ने हॉक-आई टेक्नोलॉजी पर सवाल खड़े कर दिए थे और साथ ही साउथ अफ्रीका के ब्रॉडकास्टर सुपरस्पोर्ट (SuperSport) पर भी भारतीय खिलाड़ियों ने भड़ास निकाली थी और स्टंप माइक पर जाकर उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. यह विवाद काफी बढ़ा और पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर ऐसे बयानबाजी करने पर निंदा की थी.

The Ashes: 'बचकानी हरकत' की वजह से रन आउट हुआ इंग्लिश बल्लेबाज, देख भड़क उठे रिकी पोंटिंग- Video

अब जब टेस्ट मैच खत्म हो गया है तो साउथ अफ्रीकी के टीवी ब्रॉडकास्टर सुपरस्पोर्ट (SuperSport) ने डीआरएस विवाद पर अपना रूख साफ किया.  ब्रॉडकास्टर सुपरस्पोर्ट (SuperSport) ने इसपर एक बयान जारी किया और कहा है कि, हॉक-आई टेक्नोलॉजी पर उसका किसी भी तरह का नियंत्रण नहीं है.

 न्यूज एजेंसी AFP को दिए बयान में सुपरस्पोर्ट ने अपनी बात रखी और कहा कि,  हॉक-आई टेक्नोलॉजी स्वतंत्र सेवा प्रदाता, आईसीसी द्वारा अनुमोदित और उनकी तकनीक को कई वर्षों से डीआरएस के अभिन्न अंग के रूप में स्वीकार किया गया है. सुपरस्पोर्ट का हॉक-आई तकनीक पर कोई नियंत्रण नहीं है.

बता दें कि टेस्ट मैच के तीसरे दिन केएल राहुल और अश्विन ने ब्रॉडकास्टर सुपरस्पोर्ट पर बयानबाजी की औऱ कहा था कि 'सुपरस्पोर्ट को जीत के लिए कोई दूसरा तरीका ढूंढ़ना चाहिए.' वहीं, केएल राहुल को यह कहते सुना गया कि '11 खिलाड़ियों के खिलाफ पूरा देश भिड़ रहा है'. 

क्या अब टीम इंडिया से बाहर होंगे Pujara और Rahane, कोहली ने दे दिया ऐसा जवाब

इसके अलावा कप्तान कोहली ने स्टंप माइक पर जाकर कहा था 'वे अपनी टीम के खिलाड़ियों पर भी नजर रखा करें, न कि सिर्फ दूसरी टीम के खिलाड़ियों को पकड़ने की कोशिश करते रहें.'

वैसे, मैच के बाद कोहली ने इसपर भी बयान दिया औऱ कहा कि वो अब इस मुद्दे को ज्यादा नहीं उठाना चाहते हैं. हम मैदान पर खेलते हैं और हमें पता होता है कि क्या हो रहा है. बाहर बैठे लोगों का अपना नजरिया होता है. कोहली ने अपने बयान में आगे कहा कि, 'वह इस बात को भूलकर आगे बढ़ चुके हैं, वह इस मुद्दे पर कुछ भी और बोलकर विवाद नहीं करना चाहते.'

ओलिम्पिक कांस्‍य पदक विजेता बॉक्‍सर लवलीना रैम्‍प पर कैटवॉक करती आईं नजर.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com