
जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में शुरुआती दो टीमों को धूल चटाने के बाद टीम रोहित अपने अभियान के तीसरे मुकाबले में रविवार को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ने जा रही है, तो प्रशंसकों का एक बड़ा तबगा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को खिलाने मांग कर रहा है. वजह यह है कि ओपनर केएल राहुल (Rahul) पिछले दोनों मैचों में फ्लॉप रहे. हालांकि, यह बात अलग है कि शनिवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैटिंग कोच ने यह साफ कर दिया है कि केएल राहुल तीसरे मैच में खेलेंगे, लेकिन इसके बावजूद ऋषभ पंत के प्रशंसक इस विकेटकीपर को इलेवन में खिलाने के लिए सोशल मीडिया पर जमकर आवाज उठा रहे हैं.
SPECIAL STORIES:
केएल राहुल अगले मैच से ड्रॉप नहीं होंगे, समस्या दूर करने को मैनेजमेंट ने बनाया यह "प्लान X"
गुरु ग्रेग ने कोहली की "विराट पारी" को लेकर कही यह बड़ी बात, बोले कि ईश्वर...
ग्लेन फिलिप्स ने मचाई खलबली, ठोका तूफानी शतक, T20 वर्ल्ड कप में बनाया रिकॉर्ड
वहीं, अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि पंत और हार्दिक ने विश्व कप रवाना पहले से धोनी से मुलाकात की थी. ये दोनों ही माही से मिलकर उनके पिछले अनुभव से बहुत ही अहम टिप्स हासिल करना चाहते थे. यूं तो धोनी ने दोनों से डिटेल से कई विषयों पर बात की, लेकिन एक सलाह पर धोनी ने बहुत जोर दिया.
धोनी ने इन दोनों से कहा कि विश्व कप में वह कर्व्ड बॉटम (मुड़े हुए तले) वाले बल्लों का इस्तेमाल करें. साथ ही इस हिस्से पर नॉर्मल से ज्यादा वजन भी रखें. और खबरों के अनुसार दोनों ने ही माही की सलाह पर अमल करते हुए विश्व कप के लिए ऐसे ही कर्व्ड बल्लों को साथ लेकर गए हैं. अब देखने की बात यही है कि आने वाले मैचों में इनके इन नीचे से भारी बल्लों का असर देखने को मिलता है या नहीं.
यह भी पढ़ें:
क्या केएल राहुल की जगह पंत की होगी प्लेइंग इलेवन में एंट्री, बैटिंग कोच ने दिया यह जवाब
Buttler का दावा, बारिश के कारण मैच धुल जाने के बाद भी इंग्लैंड पहुंचेगी सेमीफाइनल में
Zim vs Pak: हार कर बाद क्यों ट्विटर पर भिड़े पाकिस्तान के PM और जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं