विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2022

T20 Word Cup: गुरु ग्रेग ने कोहली की "विराट पारी" को लेकर कही यह बड़ी बात, बोले कि ईश्वर...

कोहली ने पिछले रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ जो नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली, उसके चर्चे अभी भी खत्म नहीं हो रहे हैं और टूर्नामेंट खत्म होने तक नहीं होंगे !

T20 Word Cup: गुरु ग्रेग ने कोहली की "विराट पारी" को लेकर कही यह बड़ी बात, बोले कि ईश्वर...
पूर्व कप्तान कोहली की पारी के चर्चे खत्म नहीं हो रहे हैं.
सिडनी:

जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में पाकिस्ताना के खिलाफ 53 गेंदों पर ऐतिहासिक नाबाद 82 रन की पारी खेलने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) के कारनामे की दुनिया भर में चर्चा हो रही है. पूर्व दिग्गजों ने कोहली के लिए बड़े कमेंट  किए हैं. और अब भारतीय पूर्व कोच और दिग्गज क्रिकेटर रहे ग्रेग चैपल ने कोहली को अपने समय का सबसे संपूर्ण बल्लेबाज करार दिया है. चैपल ने कोहली की पारी को ‘ईश्वर का गीत' की संज्ञा देते हुए कहा,‘‘बल्लेबाजी की कला से समझौता किए बिना जिस तरह से पिछले रविवार को कोहली ने अपने प्रतिद्वंदी को निर्ममता से चारों खाने चित किया वैसे पूर्व में कभी कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया था.'

'तुम हारे, तुम हारे..', जिम्बाब्वे के फैन ने उड़ाया 'मारो मुझे मारो' मीम वाले शख्स का मजाक- Video

उन्होंने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' में अपने कॉलम में लिखा,‘‘ कोहली मेरे समय के सबसे संपूर्ण भारतीय बल्लेबाज हैं. केवल महानतम चैंपियनों के पास अपनी कल्पना को अनंत तक ले जाने का साहस और बुद्धिमत्ता होती है. कोहली के पास वह है. इस मामले में संभवत: केवल टाइगर पटौदी ही उनके करीब नजर आते हैं.'

चैपल ने कहा, ‘‘कोहली ने एक ऐसी पारी खेली जो 'ईश्वर के गीत' के करीब थी जैसी टी20 क्रिकेट में कभी नहीं खेली गई. ऊन के नए छल्ले के साथ खेलने वाली बिल्ली की तरह कोहली ने पहले उन्हें परेशान किया और फिर पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण को तार-तार कर दिया.' चैपल ने आगे कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ कोहली की पारी ने टी20 क्रिकेट को भी वैध बना दिया. उन्होंने कहा,‘‘ यह ऐसी पारी थी जिसमें बल्लेबाजी की कला भी देखने को मिली. मैंने जितनी क्रिकेट देखी है ऐसा कोई नहीं कर पाया.' भारत के पूर्व कोच ने कहा, ‘यह एक ऐसी पारी भी थी जिसने टी 20 क्रिकेट को वैध बना दिया. कोई भी अब टी 20 क्रिकेट को केवल मनोरंजन के रूप बताकर खारिज नहीं कर सकता है.'
 

Zim vs Pak: हार कर बाद क्यों ट्विटर पर भिड़े पाकिस्तान के PM और जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: