
केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 26 रन बनाए थे (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
जिस भारतीय टीम के सात बल्लेबाज़ पहली पारी में 92 रन पर पेवेलियन लौट गए थे. जिसके 10 में से सात बल्लेबाज़ ऑफ़ साइड की गेंद को छेड़ते हुए पीछे कैच लपके गए, वह टीम दुनिया के बेस्ट बॉलिंग लाइन-अप में से एक, दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ़ केपटाउन टेस्ट में 350 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा कर लेगी. यह कहना है टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक चेतेश्वर पुजारा का. पुजारा ने कहा, 'हम बहुत ज्यादा रन तो नहीं चेज़ करना चाहते,लेकिन पहली पारी में देखें तो हमारा टॉप ऑर्डर फ़ेल रहा था. उन्होंने कहा किपिच बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर हो रही है और हम 350 से भी ज्यादा के लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं.' टीम इंडिया का मानना है कि केपटाउन की पिच लगातार बल्लेबाज़ी के अनुकूल हो रही है, ऐसे में 350 रन इस बल्लेबाज़ी लाइन-अप के लिए बड़ी बात नहीं है. लेकिन सामने दुनिया के सबसे घातक गेंदबाज़ हैं, जो अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे हैं.. पुजारा ने दक्षिण अफ़्रीका के गेंदबाज़ी लाइन-अप के बारे में कहा कि 'उनके पास विश्व के सबसे अच्छे पेस अटैक में से एक हैं. उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है. खासतौर पर अपने घरेलू मैदानों पर.उन्हें यहां पता है कि कहां पर, किस एरिया में गेंद डालनी है.लेकिन मैं अपनी बात करूं तो मैं ये नहीं देखता कि सामने कौन गेंदबाज़ है, बल्कि गेंद के हिसाब से उसे खेलता हूं और अपना काम सही करने की कोशिश करता हूं..'
वीडियो: गावस्कर ने इस अंदाज में की विराट की प्रशंसा
विदेशी ज़मीं पर 300 से ज्यादा रन करने का यूं तो भारतीय इतिहास अच्छा नहीं 1977-78 में विंडीज़ के खिलाफ़ 403 रन ज़रूर चेज़ किए लेकिन दक्षिण अफ़्रीका में पिछले 17 टेस्ट में महज़ 2 ही जीत सके हैं. वैसे विराट कोहली की इस टीम को अब तक की सर्वश्रेष्ठ बताया गया है अब इस बात को साबित करने की बारी है.
वीडियो: गावस्कर ने इस अंदाज में की विराट की प्रशंसा
विदेशी ज़मीं पर 300 से ज्यादा रन करने का यूं तो भारतीय इतिहास अच्छा नहीं 1977-78 में विंडीज़ के खिलाफ़ 403 रन ज़रूर चेज़ किए लेकिन दक्षिण अफ़्रीका में पिछले 17 टेस्ट में महज़ 2 ही जीत सके हैं. वैसे विराट कोहली की इस टीम को अब तक की सर्वश्रेष्ठ बताया गया है अब इस बात को साबित करने की बारी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं