टीम इंडिया के मिस्टर तूफानी अभिषेक शर्मा ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांचवें और आखिरी टी20 में चिर-परिचित अंदाज में दक्षिण अफ्रीकी बॉलरों की धुनाई की. अभिषेक ने 21 गेंदों पर 6 चौकों और 1 छक्के से 34 रन बनाए, लेकिन वह इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं ही कर सके, तो वहीं वह विराट कोहली के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को भी तोड़ने से चूक गए. इसका मतलब यह है कि जब भी टी20 फॉर्मेट में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात आएगी, अभी भी सबसे पहले विराट कोहली का ही नाम लिया जाएगा.
मामूली अंतर से चूक गए अभिषेक
लेफ्टी बल्लेबाज कोहली के रिकॉर्ड को सिर्फ 13 रन के अंतर से चूक गए. अब जबकि इस साल टीम इंडिया बचे हुए करीब दस दिन में कोई टी20 मैच नहीं खेलने जा रही, तो अभिषेक ने साल 2025 में खेले कुल 41 टी20 मैच (आईपीएल भी शामिल) में 41.07 के औसत से 1602 रन बनाए और वह फिलहाल तो दुनिया में चौथे नंबर पर हैं.
एक कैलेंडर ईयर के भारतीय शूरवीर
जब बात एक कैलेंडर ईयर में टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने की आती है, तो आप जान लीजिए कि कब-कब किस साल भारतीय बल्लेबाज ने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाए. वैसे इस काम को सूर्यकुमार यादव ने दो बार अंजाम दिया है, जो उन्हें भारतीय ही नहीं, बल्कि दुनिया में वेरी-वेरी स्पेशल बल्लेबाज इस फॉर्मेट में बनाता है
रन बल्लेबाज साल
1614 विराट 2016
1602 अभिषेक शर्मा 2025
1503 सूर्यकुमार 2022
1338 सूर्यकुमार 2023
1297 जायसवाल 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं