IND vs SA 1st Test : साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत को पहले बल्लेबाजी करनी होगी. अफ्रीकी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. बता दें कि भारतीय इलेवन से रविंद्र जडेजा बाहर हैं. वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा को इलेवन में मौका मिला है. कृष्णा आज अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं. बता दें कि जडेजा की जगह अश्विन को भारतीय इलेवन में शामिल किया गया है. बता दें कि वर्ल्ड कप के बाद पहली बार रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान पर उतरे हैं. (SCORECARD)
ऐसे में टॉस हारने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, "बहुत आश्वस्त नहीं था. हम परिस्थितियों से भली-भांति परिचित हैं, हम यहां कई बार आ चुके हैं. हमें बोर्ड पर रन बनाने की जरूरत है और गेंदबाज हमारे लिए काम करेंगे. हम ऊपरी परिस्थितियों और घास के कारण पहले बल्लेबाजी करने की चुनौती को समझते हैं, लेकिन हम चुनौती के लिए तैयार हैं. हम जब भी यहां आते हैं, बड़ी उम्मीदें लेकर आते हैं , पिछले 2 दौरों में हम जीत के करीब आ गए थे. प्लेइंग इलेवन हम चार सीमर्स और एक स्पिनर के साथ खेल रहे हैं. अश्विन, जडेजा की जगह खेल रहे हैं. जड्डू की पीठ में थोड़ी ऐंठन थी, इसलिए अश्विन को इलेवन का हिस्सा हैं. '
यह भी पढ़ें: SA vs IND 1st Test: 'इस वजह से भारत को दो स्पिनरों के साथ खेलना चाहिए', भज्जी ने भारतीय XI से इस खिलाड़ी को रखा बाहर
यह भी पढ़ें: IND vs SA: सरफराज के आतिशी शतक ने दिखाया असर, टीम प्रबंधन ने लिया यह फैसला
भारतीय इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
साउथ अफ्रीका इलेवन
डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जेन्सन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कैगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं