
मध्य प्रदेश का एक स्कूल देखते ही देखते रेसलिंग का अखाड़ा बन गया. इस स्कूल की प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन के बीच शुरू हुई बहस हाथापाई में बदल गई. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को थप्पड़े मारे और एक दूसरे के बालों को खींचना शुरू कर दिया. इस झगड़े का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों महिलाएं एक दूसरे से बुरी तरह से लड़ाई करते हुए नजर आ रही हैं. यह घटना मध्य प्रदेश के खरगोन में एकलव्य आदर्श स्कूल की है, जो राजधानी भोपाल से करीब 300 किलोमीटर दूर है.

वीडियो वायरल होने के बाद इनपर एक्शन लिया गया और दोनों को नौकरी से निकाल दिया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है.
किसी वजह से हुई लड़ाई
वायरल वीडियो में प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन के बीच जोरदार बहस होती दिख रही है. लाइब्रेरियन इस बहस को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लेती है. गुस्से में प्रिंसिपल उसे थप्पड़ मारती है, उसका फोन छीन लेती है और उसे जमीन पर फेंक देती है.
"आपकी हिम्मत कैसे हुई"
वीडियो में लाइब्रेरियन कहते हुए सुनाई दे रही है, मैडम, आपकी हिम्मत कैसे हुई? आपने मुझे थप्पड़ कैसे मारा? आप की हिम्मत कैसे हुई? इस दौरान प्रिंसिपल अपने फोन पर बहस को रिकॉर्ड करना शुरू कर देती है. लाइब्रेरियन फिर प्रिंसिपल के हाथ पर थप्पड़ मारती है, जिससे दोनों महिलाओं के बीच हाथापाई शुरू हो जाती है.
दोनों महिलाओं को फिलहाल सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य के कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया है. वायरल वीडियो को इंटरनेट पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली रही है. एक यूजर ने इसे "बिल्लियों की लड़ाई" बताया, तो दूसरे ने तीसरी महिला की तारीफ की जिसने झगड़े को रोकने की कोशिश की. " एक ने यूजर ने लिखा, सबसे अच्छी महिला वह सफाई करने वाली महिला है, जिसने उन्हें अलग करने की कोशिश की. बाकी दो पढ़ी-लिखी हो सकती हैं, लेकिन वह समझदार है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं