विज्ञापन

Squid Game 3: नेटफ्लिक्स फिर खेला जाएगा मौत का खेल, स्क्विड गेम 3 का टीजर कर देगा हैरान

Squid Game Season 3 Hindi Teaser Netflix India: नेटफ्लिक्स की बहुचर्चित फिल्म स्क्विड गेम के तीसरे सीजन की घोषणा हो चुकी है. इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन पिछले साल रिलीज हुआ था,

Squid Game 3: नेटफ्लिक्स फिर खेला जाएगा मौत का खेल, स्क्विड गेम 3 का टीजर कर देगा हैरान
Squid Game 3: नेटफ्लिक्स फिर खेला जाएगा मौत का खेल
नई दिल्ली:

Squid Game Season 3 Hindi Teaser Netflix India: नेटफ्लिक्स की बहुचर्चित फिल्म स्क्विड गेम के तीसरे सीजन की घोषणा हो चुकी है. इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन पिछले साल रिलीज हुआ था, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. ऐसे में स्क्विड गेम 3 को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड थे. वेब सीरीज के मेकर्स ने एक टीजर रिलीज कर स्क्विड गेम की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है. वेब सीरीज के टीजर को देखकर कहा जा सकता है कि इस बार स्क्विड गेम 3 की कहानी और भी ज्यादा रोमांच देखने को मिलेगा. 

इतना ही नहीं स्क्विड गेम 3 के टीजर को देखकर कह जा सकता है कि वेब सीरीज में सियॉन्ग गि-हुन (ली जंग-जे) और फ्रंट मैन (ली ब्युंग-हुन) के बीच नई रणनीति देखने को मिलेगी. स्क्विड गेम 3 के टीजर में गि-हुन अब और भी ज्यादा मुश्किलें गेम्स और हालातों से निपटका हुआ दिखाई देगा. इसके अलावा वेब सीरीज के टीजर में कुछ नए चेहरे अपने नए किरदार में नजर आने वाले हैं. सोशल मीडिया पर स्क्विड गेम 3 का टीजर तेजी से वायरल हो रहा है. 

वेब सीरीज का इंतजार कर रहे दर्शक टीजर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि स्क्विड गेम ली जंग-जे के सेओंग गी-हुन उर्फ खिलाड़ी 456 की कहानी को दिखाती है, जो कर्ज चुकाने के लिए अनजाने में सीजन 1 में गेम में प्रवेश करता है. पिछले साल रिलीज हुए सीजन 2 में, ली सिस्टम को खत्म करने के लिए अपनी इच्छा से गेम में एंट्री करता है, लेकिन फ्रंटमैन, जिसका किरदार ली ब्युंग-हुन ने निभाया है, उसके लिए मुश्किलें खड़ी कर देता है. इसके साथ ही दूसरा सीजन का अंत इस तरह होता है, जो तीसरे सीजन के लिए चीजों को सेट करता है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: