विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2022

Ind vs Sa, 1st T20I: टीम पंत की नजर बड़े रिकॉर्ड पर, लेकिन हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ा सवाल यह है कि..

IND vs SA 1st T20I: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने जा रहे पहले टी20 मुकाबले से पहले कई सवाल मुंह उठाए खड़े हैं. और यहां सवाल हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए भी हैं

Ind vs Sa, 1st T20I: टीम पंत की नजर बड़े रिकॉर्ड पर, लेकिन हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ा सवाल यह है कि..
SA vs IND 1st T20I:
नई दिल्ली:

India vs South Africa 1st T20I: कहा जा सकता है कि टीम ऋषभ पंत की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कई युवा ब्रिगेड के खिलाड़ी साल के आखिर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए ट्रॉयल पर हैं. बहरहाल, इससे इतर अब जब भारतीय टीम दिल्ली के अरुण जेतली स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टी20 (1st T20I) मुकाबले में मैदान पर उतरेगी, तो उसकी नजर बडे़ रिकॉर्ड पर होगी, तो वहीं बड़ा सवाल हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर हो चला है. और इसमें रुचिक सेलेक्टरों के साथ-साथ प्रशंसकों की भी हो चली है. और इस बड़े सवाल का जवाब तो तभी मिलेगा, जब मैच शुरू होगा. हार्दिक के बड़े सवाल की बात हम करेंगे, लेकिन उससे पहले बात  उस पहलू की, जिस पर नजर लगी है टीम पंत की.

यह भी पढ़ें: पहले टी20 को लेकर सोशल मीडिया पर गजब का उत्साह, जाफर का मजेदार memes

...तो बन जाएगा यह बड़ा रिकॉर्ड

बता दें कि भारत टी20 में पिछले लगातार 12 अंतरराष्ट्ररीय मैच जीत चुका है. यह वह बात है, जिसे अफगानिस्तान और रोमानिया ने अंजाम दिया है. वहीं, भारत ने अपनी आखिरी द्विपक्षीय सीरीज श्रीलंका के खिलाफ साल 2019 में गंवायी  थी.  दिसंबर 2019 से भारत ने इस फौरमेट में अभी तक विंडीज, श्रीलंका और न्यूजीलैंड को दो-दो बार, जबकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को एक-एक बार मात दी है. 

यह भी पढ़ें:  क्या उमरान मलिक को मौका देंगे ऋषभ पंत ! नए कप्तान ने रखी अपनी राय

क्या हार्दिक का प्रदर्शन बदल देगा मन?
पिछले दिनों आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद नजरें सभी की हार्दिक पांड्या पर लगी हैं. उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी  दोनों पर. गुजरात के लिए हार्दिक नंबर-4 पर खेले. इस ऑर्डर पर हार्दिक ने टूर्नामेंट में 44.27 के औसत से रन बटोरे, तो वहीं भारत के लिए खेले 54 मैचों में हार्दिक सिर्फ चार ही बार इस नंबर पर खेले हैं. ऐसे में सवाल यह है कि हार्दिक सीरीज में किस नंबर पर खेलेंगे? क्या द्रविड़ उन्हें नंबर चार पर खिलाएंगे? वहीं, सवाल यह भी है कि क्या वह गेंदबाजी करते दिखायी पड़ेंगे. और अगर पड़ेगे, तो क्या उनसे कोटे के पूरे ओवर फिंकवाए जाएंगे?

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: