विज्ञापन

Ind vs Pak: "आपने सेंचुरी छीन ली", स्टार पाक पेसर ने की थी कोहली की सेंचुरी में अड़ंगा डालने की कोशिश, बॉलीवुड स्टार ने फटकारा

India vs Pakistan: एक समय ऐसा लग रहा था कि कोहली शतक नहीं बना पाएंगे क्योंकि शाहीन आफीदी ने ऐसी हरकत कर दी, जो परेश रावल सहित फैंस को नागवार गुजरी

Ind vs Pak: "आपने सेंचुरी छीन ली", स्टार पाक पेसर ने की थी कोहली की सेंचुरी में  अड़ंगा डालने की कोशिश, बॉलीवुड स्टार ने फटकारा
ICC Champions Trophy 2025: करोड़ों भारतीयों को आफरीदी की हरकत पसंद नहीं आई
नई दिल्ली:

जब कभी भी टीम इंडिया पाकिस्तान (Ind vs Pak) से भिड़ती है, तो पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) कभी भी रनों के प्रति भूख और जुनून को दिखाना नहीं भूलते. कुछ ऐसी ही कहानी रविवार को भी दिखी, जब 242 रनों का पीछा कर हुए विराट ने नाबाद रहते हुए करियर का 51वां शतक जड़ा. उन्होंने 111 गेंदों पर 7 चौकों से शतक जड़ते हुए टीम इंडिया को छह विकेट से जीत दिला दी. कोहली का यह 51वां वनडे और कुल 82वां अंतरराष्ट्रीय शतक था. 

यह भी पढ़ें: 

'तमाशा बनेगा...', भारत के खिलाफ मिली हार के बाद दादा-पोते ने डंडे और ईंट से पीट-पीटकर तोड़ दिया टीवी, VIDEO

विराट ने खुशदिल शाह के फेंके 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर शतक जड़ा, जो भारत के लिए विजयी रन भी साबित हुआ. हालाकि, पारी के 42वें ोवर के दौरान पाकिस्तान के स्टार पेसर शाहीन आफरीदी की हरकत फैंस को चुभ गई और इन प्रशंसकों ने आफरीदी को जमकर खरी खोटी सुनाई है. 

जब आफरीदी 42वें ओवर में बॉलिंग के लिए आए, तो भारत को यहां से जीत के लिए 17 रन बनाने थे, जबकि कोहली को शतक के लिए 13 रन की दरकार थी. ओवर अक्षर पटेल के साथ शुरू हुआ और उन्होंने एक रन लेकर कोहली को स्ट्राइक दे दी. कोहली ने ओवर की दूसरी गेंद का सामना करते हुए सिंगल लिया, लेकिन आफरीदी ने अगली तीन गेंद वाइड फेंकीं. इससे गणित ऐसा बिगड़ा कि जब भारत को जीत के लिए 5 रन की दरकार थी, तो कोहली 94 पर खेल रहे थे. ऐसे में स्टेडियम में जमा हजारों फैंस ने आफरीदी को हूट करना शरू कर दिया. साफ था कि आफरीदी जानते-बूझते कोहली को शतक से वंचित करने की कोशिश कर रहे थे. इस बात को  बॉलीवुड स्टार परेश रावल ने भी नोटिस किया, तो उन्होंने पाक पेसर की आलचोना करते हुए X पर तंज कसते हुए आफरीदी को आइना दिखाया

आफरीदी बॉलिंग कर रहे थे, फैंस खुले आम उन्हें कोस रहे थे. और यह अभी भी जारी है

आफरीदी की इस हरकत के बहाने फैंस को कुछ और भी याद आ रहा है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: