
पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने जारी Asia Cup 2023 में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ स्थगित हुए मुकाबले से श्रेयस अय्यर को इलेवन से बाहर रखने पर निराशा जाहिर की है. वैसे मैच से पहले से ही बहुत हद तक यह साफ हो चला था कि जब केएल राहुल (KL Rahul) खेलने जा रहे हैं, तो गाज अय्यर पर ही गिरेगी क्योंकि इनफॉर्म ईशान किशन को बाहर बैठाने का मतलब होता प्रबंधन का चौतरफा आलोचना मोल लेना. टॉस के समय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) साफ किया कि अय्यर को कमर में जकड़न है और उनकी जगह केएल राहुल इस मैच में खेलेंगे.
मांजरेकर ने कमेंट्री के दौरान स्टार-स्पोर्ट्स पर कहा कि मैं श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर बहुत ही जिज्ञासु हूं. वह काफी लंबे गैप के बाद टीम से जुड़े थे. बड़ी स्टोर यह थी कि अय्यर फिट हैं और उन्होंने दो मैच भी खेले. पाकिस्तान के खिलाफ वह अच्छे दिखाई पड़े और उन्होंने 20 के आस-पास रन भी बनाए. और अब उनकी कमर में जकड़ हो गई है.
पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "आप जानते है कि आपको खिलाड़ियों को देखकर शुरुआत करनी है. हमने उनके लिए काफी इंतजार किया. पहले मैच में हमने उनकी वापसी का इंतजार किया. वह दूसरे मैच में खेले, लेकिन अब वह कमर में जकड़न के कारण बाहर हो गए हैं. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है." संजय चाहे कुछ भी कहें, लेकिन आम से आम क्रिकेटप्रेमी भी साफ-साफ समझ रहा है कि यह जकड़न क्या है और यह क्यों पैदा हुई है.
इसी बीच मांजरेकर ने कहा कि उन्हें यह देखकर अच्छा लगा कि केएल राहुल की जगह बनाने के लिए ईशान को बाहर नहीं बैठाया गया. खासकर यह देखते हुए उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले ग्रुप मैच में 81 गेंदों पर 82 रन बनाए थे. और इसी पारी के बाद ईशान ने प्रबंधन के सामने एक ऐसी जकड़न पैदा कर दी, जो श्रेयस अय्यर को बाहर बैठाने के साथ खत्म हुई!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं