विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2021

IND vs NZ: विराट कोहली फिर हारे टॉस, प्लेइंग XI में 'Lord' शार्दुल को मौका, फैन्स ने शेयर किए मीम्स

IND vs NZ: भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर टॉस हार गए हैं. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है.

IND vs NZ: विराट कोहली फिर हारे टॉस, प्लेइंग XI में 'Lord' शार्दुल को मौका, फैन्स ने शेयर किए मीम्स
विराट कोहली फिर हारे टॉस

IND vs NZ: भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर टॉस हार गए हैं. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. यानि भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. भारतीय प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव हुए हैं. सूर्यकुमार यादव के बदले ईशान किशन की वापसी हुई है. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है. वहीं, आजके मैच में अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है. बता दें कि ईशान किशन और शार्दुल के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने पर वसीम जाफर ने कू ऐप पर अपने विचार शेयर किए. जाफर ने अपने विचार शेयर करते हुए लिखा, 'भारतीय टीम प्रबंधन ईशान किशन को खेलने के लिए भेज सकता है, उसे एक फ्लोटर के रूप में प्रयोग करें, अच्छी शुरुआत के मामले में वह 3 नंबर पर आ सकता है और सोढ़ी और सेंटनर पर हमला कर सकते है, वह फॉर्म में है और आत्मविश्वास से भरपूर है जो हमेशा एक प्लस होता है.

भारत बनाम न्यूजीलैंड

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी कू ऐप पर अपने विचार लिखे है, अजहर ने लिखा, 'सलामी बल्लेबाज के तौर पर ईशान किशन से शुरुआत करवानी चाहिए, बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में वह न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के लिए चुनौतियां खड़ी कर सकते हैं. आइए एक बड़ा स्कोर बनाएं और उन पर दबाव बनाएं.'

Halloween Party में 'परी' बनी विराट-अनुष्का की बेटी वामिका, देखें Photos और Videos

भारत (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), जेम्स नीशम, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट
 

भारत और न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पिछले 18 साल से जब भी आईसीसी इवेंट में मुकाबले हुए हैं न्यूजीलैंड को जीत मिली है, टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे पहली बार साल 2007 में आमने-सामने हुई थी, जिसमें भी कीवी टीम को जीत मिली थी, इसके बाद 2016 में न्यूजीलैंड ने भारत को 79 रन पर ऑलआउट करके जीत हासिल की थी. हाल ही में 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी भारत को न्यूजीलैंड ने हराया है. 

VIDEO:भारत Vs न्यूजीलैंड, मैच के लिए फैंटेसी टिप्स और प्रिडिक्शंस | Fantasy Gully

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com