IND vs NZ: भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर टॉस हार गए हैं. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. यानि भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. भारतीय प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव हुए हैं. सूर्यकुमार यादव के बदले ईशान किशन की वापसी हुई है. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है. वहीं, आजके मैच में अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है. बता दें कि ईशान किशन और शार्दुल के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने पर वसीम जाफर ने कू ऐप पर अपने विचार शेयर किए. जाफर ने अपने विचार शेयर करते हुए लिखा, 'भारतीय टीम प्रबंधन ईशान किशन को खेलने के लिए भेज सकता है, उसे एक फ्लोटर के रूप में प्रयोग करें, अच्छी शुरुआत के मामले में वह 3 नंबर पर आ सकता है और सोढ़ी और सेंटनर पर हमला कर सकते है, वह फॉर्म में है और आत्मविश्वास से भरपूर है जो हमेशा एक प्लस होता है.
Scenes of dressing room after Kohli loosing the toss.#INDvsNZ pic.twitter.com/S4lbXUdHUX
— Anant (@_Aawarahun) October 31, 2021
पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी कू ऐप पर अपने विचार लिखे है, अजहर ने लिखा, 'सलामी बल्लेबाज के तौर पर ईशान किशन से शुरुआत करवानी चाहिए, बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में वह न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के लिए चुनौतियां खड़ी कर सकते हैं. आइए एक बड़ा स्कोर बनाएं और उन पर दबाव बनाएं.'
Halloween Party में 'परी' बनी विराट-अनुष्का की बेटी वामिका, देखें Photos और Videos
भारत (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), जेम्स नीशम, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट
#INDvsNZ
— Akshat OM (@AkshatOM3) October 31, 2021
Only this coin can help Virat Kohli to win the toss :) pic.twitter.com/3tFGVmptac
When Shastri says - we need to win the toss to win the match pic.twitter.com/x03IH5spal
— Sagar (@sagarcasm) October 31, 2021
Kohli : I will win today's toss
— Nilesh (@nil_gaay) October 31, 2021
The Coin: #INDvsNZ #IndiaVsNewZealand pic.twitter.com/phXL3eAeEK
Virat kohli explaining how he tried still lost the toss. pic.twitter.com/hOHWWR38Kd
— SURBHI SHARMA???????? (@Imsurbhis) October 31, 2021
Toss Update
— BCCI (@BCCI) October 31, 2021
New Zealand have elected to bowl against #TeamIndia. #T20WorldCup #INDvNZ
Follow the match https://t.co/ZXELFVZhDp pic.twitter.com/dwazUEalMR
Pitch for the India vs New Zealand match in the T20 World Cup 2021. pic.twitter.com/jm88oaHnaJ
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 31, 2021
Lost the toss again #IndvNZ
— Shubh Aggarwal (@shubh_chintak) October 31, 2021
भारत और न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पिछले 18 साल से जब भी आईसीसी इवेंट में मुकाबले हुए हैं न्यूजीलैंड को जीत मिली है, टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे पहली बार साल 2007 में आमने-सामने हुई थी, जिसमें भी कीवी टीम को जीत मिली थी, इसके बाद 2016 में न्यूजीलैंड ने भारत को 79 रन पर ऑलआउट करके जीत हासिल की थी. हाल ही में 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी भारत को न्यूजीलैंड ने हराया है.
VIDEO:भारत Vs न्यूजीलैंड, मैच के लिए फैंटेसी टिप्स और प्रिडिक्शंस | Fantasy Gully
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं