India vs New Zealand, 28th Match: यूएई में जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के तहत रविवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराने के साथ ही टीम विराट को लगभग सेमीफाइनल से भी नॉकआउट कर दिया है. यहां से कोई चमत्कार ही भारत को सेमीफाइनल में पहुंचा सकता है. वास्तव में भारत की बल्लेबाजी खत्म होने के बाद ही मैच की तस्वीर लगभग साफ हो गयी थी. कीवियों को लक्ष्य के लिए 111 रन देने के बाद यहां से कोई चमत्कार सीरीखी परफॉरमेंस ही भारत को जिता सकती थी, जो नहीं ही हुआ.
Things are getting pretty interesting
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 31, 2021
Which two sides will qualify from Group 2? #T20WorldCup pic.twitter.com/2NSTjsYjoZ
कम स्कोर के कारण न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर डारेल मिशेल (49 रन, 35 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) और मार्टिन गप्टिल के बॉडी लैंग्वेज में न कोई बेचैनी दिखायी पड़ी और न ही माथे पर बल. कम स्कोर होने के कारण इन दोनों को पिच पर सेट होने के लिए जरूरी स्पेस मिल गया था, लेकिन इन्होंने यह स्पेस न लाते हुए आक्रामक शुरुआत की. हालांकि, मार्टिन गप्टिल आउट जल्द ही हो गए थे, लेकिन उनके जाने के बाद मिशेल ने भारतीय गेंदबाजों की धुनायी की. बुमराह को छोड़ दें, तो सभी बेअसर रहे. शार्दुल आए, तो उन पर मार पड़ी, जडेजा आए, तो उन्हें पता नहीं था कि किसलिए आए. बहुत खराब गेंदबाजी की, छोटी गेंदें फेंकी और कीवी बल्लेबाजों को शॉट खेलने के लिए पूरी जगह दी.
A sparkling performance from New Zealand #T20WorldCup | #INDvNZ | https://t.co/dJpWyk0E0j pic.twitter.com/OO7D1fSreV
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 31, 2021
नतीजन जरूरी से भी ज्यादा गति से रन लगातार आते रहे. दूसरा विकेट भी गिरा मिशेल का, लेकिन दसवें ओवर से पहले ही हालात साफ होने लगे थे. और इन हालात पर विलियमसन और कॉनवे ने नाबाद रहते हुए 14.3 ओवरों में ही मुहर लगा दी. अगर टीम इंडिया जरूरत के मौक पर नाकाम हुयी, तो उसके लिए सितारा बल्लेबाज जिम्मेदार रहे. ये बड़े मैच का दबाव न झेल सके और न ही मौके पर चौका लगा लगे. न इन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बचाने के लिए गेंदबाजों को पर्याप्त स्कोर दिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ तो मामला एकदम शर्मनाक हो गया. बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले ईश सोढ़ी मैन ऑफ द मैच रहे.
इससे पहले कीवियों ने टॉप क्लास गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए सितारा बल्लेबाजों से सुसज्जित भारत को सिर्फ 110 रनों पर ही रोक दिया. शीर्ष क्रम से भारत कोई सहयोग नहीं ही मिला. भारत ने न्यूजीलैंड को चौंकाते हुए इस बार ईशान किशन (4) और केएल राहुल (18) से पारी की शुरुआत करायी, लेकिन भारतीय ओपनर बड़ी जरूरत के मौके पर नाकाम रहे. नंबर तीन पर खेलने आए रोहित शर्मा (18) भी सहज नहीं दिखे, तो विराट भी (9) नाकाम रहे. वह तो भला हो निचले क्रम में हार्दिक पंड्या (23) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 26) का, जिन्होंने कुछ टिकने और इक्का-दुक्का शॉट लगाने में सफलता हासिल की. ये छोटी उपयोगी पारियां नहीं खेलते, तो भारत शायद एक बार को सौ का भी आंकड़ा नहीं छू पाता. इन दोनों ने टिकने के साथ धैर्य भी दिखाया और असर यह रहा कि भारत कोटे के 20 ओवरों में 7 विकेट पर 110 रनों तक पहुंचने में कामयाब रहा. और अगर ऐसा हुआ, तो उसकी बड़ी वजह रही कि कीवी गेंदबाजों की पूरे प्लान के साथ गेंदबाजी की. पेसरों ने सही लंबाई और टप्पा रखने के साथ ही सही जगह फील्ड तैनात किए, तो सोढ़ी ने अपनी गेंदबाजी से कीवी आक्रमण मे ं मानो चार चांद गी लगा दिए. सोढ़ी ने अपने कोटे (4-0-17-2) में बहुत ही बेहतरी गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए विराट और रोहित के दो बड़े विकेट लिए.
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग करने की दावत दी. भारत ने इस मैच के लिए सूर्यकुमार यादव और भुवनेश्वर कुमार को बाहर बैठाया. सूर्यकुमार को कमर में समस्या है.इन दोनों की जगह ईशान किशन और शार्दूल ठाकुर को प्लेइंग XI में शामिल किया गया. वहीं न्यूजीलैंड ने इस मैच में अपना विकेटकीपर बदल दिया. सेईफर्ट की जगह कॉवने ने विकेटकीपिंग की, जबकि सेईफर्ट की जगह एडम मिल्ने को शामिल किया गया.. यह एडम मिल्ने वही हैं, जो चोटिल फर्ग्युसन की जगह टीम में लाए गए थे. चलिए अब आप वास्तविक XI पर गौर फरमा लें:
भारत: 1. विराट कोहली (कप्तान) 2. रोहित शर्मा 3. केएल राहुल 4. ईशान किशन 5. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 6. हार्दिक पंड्या 7. रवींद्र जडेजा 8. वरुण चक्रवर्ती 9. शार्दूल ठाकुर 10. मोहम्मद शमी 11. जसप्रीत बुमराह
Kane Williamson has won the toss and elected to field #T20WorldCup | #INDvNZ | https://t.co/dJpWyk0E0j pic.twitter.com/aMZFGrCSba
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 31, 2021
न्यूजीलैंड: 1. केन विलियमसन (कप्तान) 2. मार्टिन गप्टिल 3. डारेल मिशेल 4. जेम्स नीशम 5. डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर) 6. ग्लेन फिलिप्स 7. एडम मिल्ने 8. मिशेल सैंटनर 9. ईश सोढ़ी 10. टीम साऊदी 11. ट्रेंट बोल्ट
14.3: विलियमसन ने ठाकुर की गेंद पर मिडविकेट से सिंगल लिया और न्यूजीलैंड जीत गया..इसी के साथ ही भारत का 8 विकेट से हार..और शायद टूर्नामेंट में सेमीफाइनल का दरवाजा भी बंद हो गया...
A sparkling performance from New Zealand #T20WorldCup | #INDvNZ | https://t.co/dJpWyk0E0j pic.twitter.com/OO7D1fSreV
- T20 World Cup (@T20WorldCup) October 31, 2021
13.1 हार्दिक फिर से आए...मानो अब यही साबित करने के लिए बचा है कि वह गेंदबाजी कर सकते हैं.. चौथी पर विलियमसन ने फाइनल लेग से चौका लिया, तो अगली गेंद पर कदमों का इस्तेमाल करते हुए लांग-ऑफ से चौका...ओवर में दिए 11 रन...यहां से न्यूजीलैंड रो 36 गेंदों पर 3 रन की दरकार
12.4: एक बड़ा आसमानी छक्का लगाने की कोशिश में मिशले आउट हो गए...49 रन बनाकर विकेट बुमराह को मिला..लांग-ऑन पर केएल राहुल के हाथों लपके गए.
Daryl Mitchell is gone after a brilliant knock of 49.
- T20 World Cup (@T20WorldCup) October 31, 2021
Bumrah gets the wicket. #T20WorldCup | #INDvNZ | https://t.co/dJpWyk0E0j pic.twitter.com/vHBvB3mvgg