IND vs NZ 2nd Test: मुंबई में खेले गए टेस्ट मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 372 रनों से हरा दिया. भारत की टेस्ट में यह सबसे बड़ी जीत है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से जीतने में सफल हो गई है. यह भारत की अपने घर में लगातार 14वीं टेस्ट सीरीज जीत है. इस टेस्ट मैच में जहां भारतीय टीम के बल्लेबाज और गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया लेकिन दूसरी ओर न्यूजीलैंड के भारत मूल के स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने एक पारी में 10 विकेट और दूसरी पारी में 4 विकेट लेने में सफल रहे. एजाज ने मुंबई टेस्ट में कुल 14 विकेट लिए. शानदार गेंदबाजी परफॉर्मेंस करने के बाद भी एजाज को प्लेयर ऑफ द मैच (Player of The match) के खिताब से नहीं नवाजा गया. भारत के मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. जैसे ही मैन ऑफ द मैच के नाम का ऐलान हुआ वैसे ही सोशल मीडिया पर फैन्स और क्रिकेट के जानकार हैरान रह गए. .
Ind vs Nz 2nd Test: रविचंद्रन अश्विन ने एजाज पटेल के "10 का दम" पर की यह टिप्पणी
I know Mayank batted beautifully, but I'm sure everyone will cheer if Ajaz is named Player of the Match.
— Abhishek Mukherjee (@SachinAzharCT) (@ovshake42) December 6, 2021
Come on. Give it to him. His team lost, but he is the first to take 10 in a defeat. First in history.
Kudos to #TeamIndia for a convincing triumph over #blackcaps but why #AjazPatel hasn't been chosen as player of the match??#INDvzNZ
— Sujal (@Sujal_Pandey07) December 6, 2021
Player of the Match should be Ajaz Patel. This Test will be remembered for many things but Ajaz's 10 wickets in an innings will be right up there
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) December 6, 2021
#INDvNZ
दरअसल सभी को उम्मीद थी की ऐताहासिक रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले एजाज को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स लगातार रिएक्ट करते हुए दिख रहे हैं. लोगों का मानना है कि अग्रवाल को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया, यह फैसला बिल्कुल गलत है
IND vs NZ: भारत को मिली जीत पर अश्विन ने शेयर किया मजेदार Photos, देखकर फैन्स हुए गदगद
Should've been Ajaz Patel.
— Ketan | کیتن (@Badka_Bokrait) December 6, 2021
Also, @BCCI, when are you moving to Player Of The Match? https://t.co/3nidvZq8Vt
Ajaz Patel ko Player of the match milna chahiye tha..
— Old Monk (@Aadimanaw) December 6, 2021
Mayank Agarwal is the player of the match, for his 150 and 62. Many congrats to you. I think that is the right choice comparison to Ajaz Patel. @mayankcricket @AjazP @BCCI @BLACKCAPS #INDvNZ pic.twitter.com/KPGmQjqsvv
— Samir Koley (@imsamirk79) December 6, 2021
Disappointed to see Ajaz Patel not getting player of the match award. He has done something which is done only once in decades and still not getting MoM award. Bowlers i think need to b encouraged for their performance's.
— Vinit parashar (@Vinitparashar85) December 6, 2021
एजाज पटेल के कारनामें
एजाज पटेल दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने जिन्होंने एक पारी में पूरे 10 विकेट लेने में सफल रहे . उनसे पहले ऐसा कारनामा जिम लेकर और अनिल कुंबले ने किया था. इसके अलावा एजाज भारत में एक टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करनेवाले गेंदबाज भी बने. मुंबई टेस्ट मैच में एजाज ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 14 विकेट हासिल करने का कमाल कर दिखाया.
कानपुर टेस्ट मैच रहा था ड्रा
बता दें कि कानपुर में अपने जज्बे का शानदार प्रदर्शन करके पहला टेस्ट मैच ड्रा कराने वाली न्यूजीलैंड की टीम यहां संघर्ष नहीं कर पायी तथा अतिरिक्त उछाल और टर्न के सामने उसके बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेके.न्यूजीलैंड हालांकि इस मैच को ऐजाज पटेल के पारी में 10 विकेट के ऐतिहासिक कारनामे के लिये याद रखेगा.
न्यूजीलैंड ने सुबह पांच विकेट पर 140 रन से आगे खेलना शुरू किया और तीसरे दिन शाम के सत्र में अच्छी लय में दिख रहे जयंत ने जल्द ही उसके विकेट निकालने शुरू कर दिये. इससे पहले अपना आखिरी टेस्ट मैच 2017 में खेलने वाले जयंत ने 49 रन देकर चार विकेट लिये, उन्होंने अपने सभी चारों विकेट चौथे दिन सुबह के सत्र में लिये. (इनपुट भाषा के साथ)
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं