विज्ञापन
22 hours ago

IND vs NZ 1st Test Day 2 Highlights: बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहे सीरीज के पहले टेस्ट का दूसरा दिन पूरी तरह से न्यूजीलैंड के नाम रहा. पहले भारतीय टीम को 46 पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक भारत पर 134 रनों की बढ़त बना ली है. पहला दिन बारिश के चलते रद्द किया गया था और टॉस भी नहीं हो पाया था. वहीं दूसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. हालांकि, उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और टीम 46 पर ऑल-आउट हो गई. इसके बाद डेवेन कॉन्वे की 91 रनों की पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने पहले दिन 3 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाने में सफल रही. दिन का खेल खत्म होने तक रचिन रवींद्र और डेरेल मिशेल क्रीज पर नाबाद है. भारत के लिए कुलदीप, जडेजा और अश्विन ने एक-एक सफलता दिलाई. (SCORECARD)

इससे पहले भारतीय टीम सिर्फ 46 पर ऑल-आउट हुई. यह भारत की घर में सबसे शर्मनाक स्थिति है. भारतीय टीम इससे पहले कभी भी अपने घरेलू मैदान पर 46 पर नहीं सिमटी है. न्यूजीलैंड के लिए इस मैच में सभी विकेट उनके तेज गेंदबाजों ने लिए. भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज ऋषभ पंत रहे, जिन्होंने 20 रन बनाए जबकि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 13 रनों की पारी खेली. भारत के पांच बल्लेबाज- विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन, खाता भी नहीं खोल पाए. न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने पांच तो विलियम ओ राउरकी ने चार विकेट झटके.

इससे पहले बेंगलुरु टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया था. मौसम विभाग ने दूसरे दिन भी बारिश की भविष्यवाणी की है. AccuWeather ने लगभग 27°C तापमान की रिपोर्ट दी है. बारिश की संभावना 40 प्रतिशत बताई जा रही है. साथ ही दिन में गरज के साथ बारिश होने की 24 प्रतिशत संभावना है, जो खेल खराब कर सकती है. 

भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज

न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउथी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के

Here are the Highlights Score Updates of India vs New Zealand 1st Test Match Day 2, Straight from  M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru 

IND vs NZ LIVE Score: स्टंप्स का ऐलान

न्यूजीलैंड के पास 134 रनों की बढ़त...पहले टेस्ट का दूसरा दिन पूरी तरह से न्यूजीलैंड के नाम रहा...भारतीय टीम हर विभाग में पिछड़ी हुई नजर आई...पहले भारतीय बल्लेबाजी औंधे मुंह गिरी और टीम इंडिया अपने घर पर टेस्ट में अपने सबसे छोटे स्कोर पर आउट हुई...भारतीय पारी सिर्फ 46 पर सिमट गई...इसके बाद डेवेन कॉन्वे की 91 रनों की पारी के दम पर न्यूजीलैंड दूसरे दिन ड्राइविंग सीट पर है...दूसरे दिन स्टंप्स तक न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में 180 रन बना लिए हैं और उसने तीन विकेट गंवाए हैं...रचिन रवींद्र और डेरेल मिशेल क्रीज पर है...रचिन 22 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि मिशेल 14 रन बनाकर नाबाद हैं...

न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र और डेरेल मिशेल की जोड़ी क्रीज पर है...मेहमान टीम ने अपनी बढ़त 120 से अधिक की कर ली है....भारत को अगर मैच में जीत दर्ज करनी होगी को उसे अब कोई चमत्कार करना होगा...अश्विन और जडेजा ने सफलता दिलाई है...लेकिन अब यह दोनों बल्लेबाज आसानी से बैटिंग कर रहे हैं...आज स्टंप्स में 15 ओवर का खेल बाकी है...
45.0 ओवर: न्यूजीलैंड 168/3

IND vs NZ LIVE 1st Test Day 2: शतक से चूके कॉन्वे

आर अश्विन ने आते ही भारत को सफलता दिलाई है...कॉन्वे रिवर्स स्वीप करने गए थे...लेकिन यह फैसला गलत था और क्योंकि अश्विन ने इसे भांप लिया...कॉन्वे बोल्ड हुए और शतक से चूक गए... अश्विन ने फुलर गेंद फेंकी थी...एंगल के साथ मिडिल और लेग की ओर आई... कॉन्वे गेंद की लाइन को पूरी तरह से मिस कर गए...अंपायर चेक कर रहे हैं कि जुरेल का हाथ स्टंप्स के पीछे था या नहीं...टीवी अंपयार ने गेंद को लीगल माना है...इसका मतलब है कि कॉन्वे को जाना होगा...
39.1 ओवर: न्यूजीलैंड 154/2

IND vs NZ LIVE Score: न्यूजीलैंड की बढ़त 100 के पार

37.4 ओवर: कुलदीप यादव की गेंद को डेवेन कॉन्वे ने ऑफ स्वीप कवर की दिशा में खेलकर सिंगल बटोरा और इसके साथ ही न्यूजीलैंड की बढ़त 100 के पार...
न्यूजीलैंड 147/2

IND vs NZ LIVE 1st Test Day 2: ऋषभ पंत चोटिल

पहले से ही परेशानी में भारतीय टीम की मुसीबतें बढ़ती हुई दिख रही हैं...ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं और मैदान से बाहर गए हैं...आखिरी ओवर की आखिरी गेंद को पंत कलेक्ट नहीं कर पाए थे और गेंद उनके घुटने पर लगी...यह वही पैर है जो सड़क दुर्घटना में चोटिल हुआ था...ध्रुव  जुरेल को विकेटकीपिंग के लिए बुलाया गया है...

IND vs NZ LIVE Score: भारत को मिली दूसरी सफलता

भारत को आखिरकार विकेट मिला है...यह जडेजा हैं, जिन्होंने इस साझेदारी को तोड़ा और अंतत: विकेट की तलाश पूरी की...विल यंग अर्द्धशतक से चूक गए और 33 रन बनाकर आउट हुए...ऑफ-स्टंप पर फुल ऑन गेंद, जिसे बहुत अधिक हवा दी गई, विल यंग स्वीप करने के लिए झुके, लेकिन गेंद बाउंस हुई...इसका मतलब यह हुआ कि वह गेंद की पिच तक पहुंच नहीं पाए और गेंद बल्ले के ऊपरी किनारा लेकर फाइन-लेग की ओर गई...जहां कुलदीप ने इसे सुरक्षित रूप से लपका लिया.. रोहित के चेहरे पर राहत है... भारत पिछले आधे घंटे में कई मौके बना रहा था और आखिरकार उन्होंने एक मौके को भुनाया...इसके साथ ही विल यंग और कॉन्वे की 75 रनों की साझेदारी टूटी...
36.3 ओवर: न्यूजीलैंड 142/2

IND vs NZ LIVE Score: रोहित शर्मा से स्लिप में छूटा कैच

रोहित शर्मा से कैच छूटा है...जडेजा की बाहर निकलती फुल गेंद थी...यंग ने डाइव लगाने का प्रयास किया था...लेकिन चूक गए थे और गेंद बाहरी किनारा लेकर स्लिप ने दायीं ओर गई...रोहित ने फुल डाइव लगाई लेकिन गेंद उनके हाथ में नहीं आई...यह कैच मुश्किल नहीं थी...भारतीय फील्डर ऐसे कैच लपकते हैं...और भारत इस मैच में जिस स्थिति में है, उसे ऐसे कैच लपकने होंगे...
35.0 ओवर: न्यूजीलैंड 128/1

India vs New Zealand LIVE Score: भारत ने गंवाया दूसरा रिव्यू

भारत ने विकेट की तलाश में अपना दूसरा रिव्यू भी गंवा दिया है...रवींद्र जडेजा की लेग स्टंप की फुल गेंद को विल यंग स्वीप करने गए थे...लेकिन बल्ले और गेंद का कोई कनेक्शन नहीं हुआ...गेंद शॉट फाइन पर गई...पंत की जोरदार अपील को अंपायर ने नकारा, लेकिन रोहित ने रिव्यू का फैसला लिया...गेंद बल्ले को छकाकर पैड पर लगी थी और लेग स्टंप को मिस कर रही थी...भारत के पास अब सिर्फ एक रिव्यू बचा है...इससे पहले यंग ने रिव्यू लिया था, कुलदीप की गेंद पर और यह रिव्यू सफल रहा था...फुलर गेंद थी, जो पड़ने के बाद अंदर आई थी...भारत की अपील पर अंपायर ने उंगली उठाई थी, लेकिन गेंद पैड पर लगने के पहले बल्ले को चूम चुकी थी...अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा था..
28.3 ओवर: न्यूजीलैंड 108/1

IND vs NZ LIVE 1st Test Day 2: न्यूजीलैंड ने पार किया 100 का आंकड़ा

न्यूजीलैंड ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है...कुलदीप की ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद थी, यंग बैक ऑफ लेंथ गए और स्क्वेयर कट किया...गेंद प्वाइंट पर चौके के लिए गई...
27.1 ओवर: न्यूजीलैंड 103/1

25.3 ओवर: न्यूजीलैंड की बढ़त 50 के पार हुई...कुलदीप की गेंद को विल यंग ने फाइन लेग की दिशा में खेलकर दो रन बटोरे हैं...

IND vs NZ LIVE 1st Test Day 2: रूक नहीं रहे रन

एक छोर से कुलदीप यादव हैं और दूसरे छोर से जसप्रीत बुमराह...कुलदीप की कुछ गेंदें नीचे रह रही हैं...न्यूजीलैंड के दोनों बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों को खेलने में कोई परेशानी नहीं हो रही है...भारतीय टीम को दूसरे विकेट की तलाश हैं...जबकि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज लगातार रन बटोर रहे हैं...बुमराह के पिछले ओवर में पांच रन आए हैं...कॉन्वे अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं...
23.0 ओवर: न्यूजीलैंड 88/1 डेवन कॉन्वे 63 (69) विल यंग 9 (20)

IND vs NZ LIVE 1st Test Day 2: चाय के बाद फिर शुरू हुआ एक्शन

चाय के बाद फिर शुरू हुआ खेल, भारत की नजरें न्यूजीलैंड को जल्दी समेटने पर...देखना होगा कि भारत दिन के आखिरी सेशन में कितने विकेट हासिल करता है...हालांकि, विकेट अब काफी अच्छी दिख रही है और बल्लेबाजी आसान लग रही है..धूप खिली हुई है...

IND vs NZ LIVE 1st Test Day 2: चाय का ऐलान

दिन का दूसरा सेशन भी न्यूजीलैंड के नाम रहा...चाय के ऐलान तक न्यूजीलैंड ने 82 रन बना लिए हैं और उसके केवल एक विकेट गंवाया है...डेवन कॉन्वे 61 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि विल यंग 5 रन बनाकर नाबाद हैं...न्यूजीलैंड की बढ़त 36 रनों की है...भारत के गेंदबाज अपने सेशन में कैसा प्रदर्शन करते हैं, यह देखना मेजदार होगा...कुलदीप ने इस सेशन में भारत को पहली सफलता दिलाई है...

20.0 ओवर: न्यूजीलैंड 81/1

IND vs NZ LIVE Score: भारत को पहली सफलता

इस बार भारत ने रिव्यू नहीं गंवाया...भारत को पहली सफलता मिली...कुलदीप यादव की गेंद सीधे प्लंब हुई...बल्ले और गेंद के बीच कोई संपर्क नहीं था...अंपायर को अपना फैसला बदलना होगा...फुलर गेंद को लैथम डिफेंड करने गए थे, लेकिन बल्ला फंस गया, गेंद की हाइट अधिक नहीं थी, गेंद टो के हल्का ऊपर ही लगी थी, शुरुआत में अंपायर ने भारत की अपील को नकारा था, लेकिन कुलदीप इस बार काफी आश्वस्त दिख रहे थे, रोहित शर्मा ने रिव्यू लेने का फैसला लिया, टीवी अंपयार ने देखा कि गेंद और  बल्ले का कोई संपर्क नहीं था...टॉम लैथम 15 रन बनाकर आउट हुए...
17.1 ओवर: न्यूजीलैंड 67/1

India vs New Zealand LIVE Score: भारत ने गंवाया रिव्यू

भारत ने रिव्यू गंवा दिया है... कुलदीप यादव की शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को टॉम लैथम ने स्वीप करना चाहा..लेकिन मिस कर गए...भारत ने एलबीडब्ल्यू की बड़ी अपील की...अंपायर ने नकारा लेकिन भारत ने रिव्यू लिया, देखना होगा कि गेंद सीधे पैड पर लगी थी या बल्ले से लग कर गई थी...रिप्ले में दिखा कि गेंद और बल्ले का कोई कनेक्शन नहीं हुआ था...गेंद लैथम के हाथ में लगकर गई थी...डीआरएस में दिखा कि गेंद स्टंप्स को मिस कर रही थी...भारत ने यहां पर रिव्यू गंवा दिया...
15.3 ओवर: न्यूजीलैंड 54/0

India vs New Zealand LIVE: न्यूजीलैंड ने बढ़त बनानी शुरू की

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ बढ़त बनानी शुरू कर दी है...केएल राहुल और विराट कोहली के बीच से बॉल निकलर बाउंड्री के लिए गई...ऑफ स्टंप के बाहर एक शॉर्ट लेंथ गेंद थी...लैथम ने इसे कवर-पॉइंट के माध्यम से पंच करने के लिए शरीर से दूर खेला...दूसरे स्लिप पर खड़े केएल राहुल अपने दाई और नहीं गए...उन्हें जाना चाहिए था...लेकिन रिप्ले देखकर लगा कि उन्हें गेंद दिखी ही नहीं शायद...यह चौका रहा और इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने भारत पर बढ़त लेनी शुरू कर दी है...
12.2 ओवर: न्यूजीलैंड 48/0

 भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में घरेलू मैदान पर अपने सबसे कम स्कोर 46 रन पर सिमट गई. अब न्यूजीलैंड अपने पहली पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी है.  इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ बारिश से प्रभावित पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. भारत का शीर्ष क्रम पहले घंटे के खेल में कीवी तेज गेंदबाजों के सामने लड़खड़ा गया था

IND vs NZ 1st Test Day 2 Live Update:

न्यूजीलैंड ने शुरू की पहली पारी में बल्लेबाज़ी, भारत ने बनाए हैं मात्र 46 रन 

IND vs NZ 1st Test Day 2 Live Update:

टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, पहली पारी में बनाये मात्र 46 रन

IND vs NZ 1st Test Day 2 Live Update:

पंत के रूप में भारत को लगा आठवां झटका 

IND vs NZ 1st Test Day 2 Live Update:

लंच के बाद भारत को एक और झटका, अश्विन भी शून्य पर लौटे पवेलियन

IND vs NZ 1st Test Day 2 Live Update: लंच ब्रेक

 न्यूजीलैंड के खिलाफ बारिश से प्रभावित पहले टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक भारत का स्कोर छह विकेट पर 34 रन है. भारत का शीर्ष क्रम पहले घंटे के खेल में कीवी तेज गेंदबाजों के सामने लड़खड़ा गया, जिन्होंने बारिश के बाद वापसी करते हुए यशस्वी जायसवाल (13) का विकेट चटकाया. रोहित शर्मा (2) को टिम साउथी ने बोल्ड किया, जबकि युवा विलियम ओ'रुरके ने विराट कोहली (0) को लेग गली में कैच आउट कराया. सरफराज खान (0) केवल तीन गेंद ही खेल सके, जबकि केएल राहुल (0) ने छह गेंदें खेलीं. ऋषभ पंत ने नाबाद 15 रन बनाकर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन लंच के समय रवींद्र जडेजा (0) आउट हो गए.

IND vs NZ 1st Test Day 2 Live Update:

 टीम इंडिया की फ्लॉप बल्लेबाज़ी, लंच तक भारत का स्कोर 34/6

IND vs NZ 1st Test Day 2 Live Update:

 टीम इंडिया की फ्लॉप बल्लेबाज़ी, लंच तक भारत का स्कोर 34/6

भारत को लगा छठा झटका, रवींद्र जड़ेजा शून्य पर लौटे पवेलियन

IND vs NZ 1st Test Day 2 Live Update: विकेट

भारत को लगा पांचवा झटका, के एल राहुल शून्य पर लौटे पवेलियन

IND vs NZ 1st Test Day 2 Live Update:

भारत को लगा चौथा झटका, यशस्वी जायसवाल 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे

IND vs NZ 1st Test Day 2 Live Update: पंत और जायसवाल के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी

टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं हुई जिसके बाद अब पंत और जायसवाल के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी है, ये दोनों बल्लेबाज़ ही अब टीम इंडिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा सकती है 

IND vs NZ 1st Test Day 2 Live Update: टीम इंडिया को वापसी का इंतज़ार

पंत और जायसवाल के पास बड़ा मौका, न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ों को देना होगा जवाब 

IND vs NZ 1st Test Day 2 Live Update:

बारिश के बाद शुरू हुआ खेल, पंत और यशस्वी जायसवाल क्रीज़ पर 

IND vs NZ 1st Test Live Update:

मैदान से कवर हट रहे हैं. अंपायर जाँच करने के लिए बाहर जा रहे हैं. जल्द मुकाबला शुरू हो सकता है

IND vs NZ 1st Test Day 2 Live Update: बारिश की वजह से रुका खेल

बारिश की वजह से रुका खेल, पहले सेशन में टीम इंडिया का स्कोर 13/3   

IND vs NZ 1st Test Live Update:

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और टीम के टॉप तीन बल्लेबाज़ रोहित शर्मा, विराट कोहली और सरफराज खान पवेलियन लौट चुके हैं.

IND vs NZ 1st Test Day 2 Live Update: विकेट

मुश्किल में टीम इंडिया, रोहित, विराट के बाद सरफराज खान भी लौटे पवेलियन

IND vs NZ 1st Test Day 2 Live Update:

 टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका, कोहली शून्य पर लौटे पवेलियन

IND vs NZ 1st Test Day 2 Live Update:

टीम इंडिया को लगा पहला झटका, कप्तान रोहित 2 रन बनाकर आउट 

IND vs NZ 1st Test Day 2 Live Updates: टॉस जीतकर टीम इंडिया कर रही पहले बल्लेबाज़ी

टॉस जीतकर टीम इंडिया पहले बल्लेबाज़ी कर रही है, पहले ओवर में कोई रन नहीं आया और गेंद टप्पा खाने के बाद स्विंग लेती नजर आई, दूसरे ओवर में 2 रन आये और उसके बाद तीसरे ओवर में सऊदी ने मात्र 4 रन दिए.

IND vs NZ 1st Test Live Day 2 Update: रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल मैदान में, टिम साउथी के हाथ में है गेंद

पारी का आगाज करने के लिए मैदान में कैप्टन रोहित शर्मा के साथ मैदान में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं. विपक्षी टीम की तरफ से पहला ओवर टिम साउथी डालने के लिए तैयार हैं. बेंगलुरु में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.

IND vs NZ 1st Test Live Day 2 Update: दोनों टिमों की प्लेइंग 11

भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउथी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के

संशोधित समय, दूसरा दिन

सुबह का सत्र: 9:15 -11:30

दोपहर का सत्र: 12:10 - 14:25

शाम का सत्र: 14:45 - 16:45

IND vs NZ 1st Test Day 2 Live Update: टॉस अपडेट

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

IND vs NZ 1st Test Live Weather Update: बारिश डालेगी खलल? देखिए ये तस्वीर

IND vs NZ 1st Test Day 2 Live Weather Update: दिनेश कार्तिक ने शेयर की तस्वीर, मौसम का ऐसा है ताजा हाल

IND vs NZ 1st Test Day 2 Live Weather Update: आज मैच के दूसरे दिन इतने प्रतिशत बारिश का है अनुमान

आज भी अधिक बारिश की भविष्यवाणी की गई है. AccuWeather ने लगभग 27°C तापमान की रिपोर्ट दी है. बारिश की संभावना 40 प्रतिशत है, साथ ही दिन में बाद में गरज के साथ बारिश होने की 24 प्रतिशत संभावना है, जो खेल खराब कर सकती है

IND vs NZ 1st Test Live Weather Update:

दूसरे दिन का खेल सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा और टॉस आठ बजकर 45 मिनट पर कराया जायेगा

IND vs NZ 1st Test Live Weather Update: कैसा है मौसम का हाल?

बारिश के कारण बेंगलुरु में बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमों के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट मुकाबले के पहले दिन का खेल नहीं हो सका

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Previous Article
Rohit Sharma: "अगर रोहित को कप्तानी से हटाना चाहते हैं, तो...", भारतीय कप्तान पर बुरी तरह भड़का सोशल मीडिया
IND vs NZ, 1st Test, Day 2, Highlights: ड्राइविंग सीट पर न्यूजीलैंड, बनाई 134 की बढ़त, औंधे मुंह गिरी भारतीय बल्लेबाजी
Matt Henry Richard Hadlee Neil Wagner Bruce Taylor Henry Created History Fastest to 100 wickets for New Zealand Richard Hadlee
Next Article
Matt Henry: मैट हेनरी ने रच दिया इतिहास, गर्व से अब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में लिया जाएगा उनका नाम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com