
India vs New Zealand Final: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में रविवार को करोड़ों देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए टीम इंडिया ने फाइनल (Ind vs Nz Final) में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर 12 साल बाद फिर से चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपनी झोली में डाल लिया. निश्चित तौर पर पांच मैचों के सफर वाले इस टूर्नामेंट में विराट कोहली (Virat Kohli), फाइनल में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) सहित कई खिलाड़ियों का योगदान रहा. लेकिन टूर्नामेंट से पहले गौतम गंभीर के आखिरी पलों में 'फेंके' तुरुप के पत्ते ने खिताबी जीत में बड़ा अंतर पैदा किया. और यह तुरुप का पत्ता रहे वरुण चक्रवर्ती (varun chakravarthy), जिन्होंने फाइनल में भी जलवा बिखरते हुए दो विकेट चटकाए, तो वहीं वह टूर्नामेंट के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे. वहीं, अगर टूर्नाट में टॉप पांच गेंदबाजों की बात करें, तो वरुण चक्रवर्ती का इकॉनमी रन-रेट सबसे शानदार (4.53 ) का रहा, जो उनके विकेटों के आंकड़े में चार चांद लगा देता है.
यह भी पढ़ें:
Ind vs NZ Final: वायरल गर्ल के साथ फाइनल देखते नजर आए युजवेंद्र चहल, जानें कौन हैं आरजे माहवाश
नंबर-1 बॉलर बनने से बस एक कदम दूर रह गए
फाइनल में नहीं खेले न्यूजीलैंड के मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा दस विकेट लिए, तो गंभीर के तुरुप के पत्ते वरुण नौ विकेट चटकाकर दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे, लेकिन वरुण ने मैट के मुकाबले एक मैच खेला. वरुण ने टूर्नामेंट में खेले 3 मैचों में फेंके 30 ओवरों में 9 विकेट चटकाकर गंभीर के आखिरी पलों में उन्हें पहले टीम में शामिल करने और फिर चार स्पिनरों सहित उन्हें इलेवन में खिलाने पर पूरी तरह मुहर लगा दी. वरुण ने खिताबी जीत में अंतर पैदा किया, तो टीम इंडिया भी मालामाल हो गई.
टीम इंडिया हुई मालामाल !
टीम इंडिया के चैपियंस ट्रॉफी जीतने पर खिलाड़ियों पर मोटा पैसा इनाम के रूप में बरसने जा रहा है. वास्तव में खिलाड़ी मालामाल होने जा रहे हैं. यूं तो टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर पहले से ही बहुत पैसा कमा चुके हैं, लेकिन जीत वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों को एकदम मालामाल बना देगी.बता दें कि चैंपियन टीम पर ही नहीं, बल्कि हारने वाली टीम पर भी झमाझम पैसा बरसने जा रहा है. ICC ने कुछ महीने पहले टूर्नामेंट के लिए इनामी राशि के रूप में 6.9 मिलियन डॉलर (करीब 60.06 करोड़ रुपये) का ऐलान किया था. इसके तहत टूर्नामेंट में भाग लेने वाली हर टीम को करीब 1,25000 डॉलर (करीब 1.08 करोड़ रुपये) मिलेंगे. यह वैसा सिर्फ भागीदारी के लिए मिलेगा, तो वहीं ग्रुप स्टेज में हर मैच जीतने के लिए 34,000 डॉलर (करीब 2.95 करोड़ रुपये) अलग से मिलेंगे.
टीम रोहित को चैंपियन बनने पर 2.24 मिलियन डॉलर (करीब 19.49 करोड़ रुपये) मिलेंगे. वहीं, फाइनल में हारने वाली टीम को 1.12 मिलियन डॉलर (9.74 करोड़ रुपये) मिलेंगे. मतलब भारत को जीतने पर ग्रुप स्टेज के मैचों की रकम को मिलाकर 21.4 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं, अगर भारत अगर हार जाता है, तो उसे करीब 1.34 मिलियन डॉलर (करीब 11.6 करोड़ रुपये) मिलेंगे. जाहिर है कि जब इनामी रकम इतनी मोटी है, तो मुकाबला बहुत ही घमासान होने जा रहा है. देखते हैं कि किसके हिस्से में करीब 20 करोड़ रुपये आते हैं और किसके हिस्से में इससे आधी रकम.
सेमीफाइनल की टीमों को मिलेंगे इतने पैसे
वहीं,मेगा इवेंट के अंतिम चार मुकाबले में पहुंचने वाली प्रत्येक टीम को इनाम के रूप में 5,60,000 डॉलर (करीब 4 करोड़, 88 लाख, 26400 रुपये) मिलेंगे, तो पांचवें और छठे नंबर पर रहने वाली टीम को 3,50,000 डॉलर (करीब 3 करोड, 5 लाख, 16500 रुपये) मिलेंगे.सातवें और आठवें नंबर पर रहने वाली टीम भी खाली हाथ टूर्नामेंट से नहीं लौटेगी. इन दोनों को बतौर इनाम 1,40,000 डॉलर (करीब 1 करोड़, 22 लाख और 6600 रुपये) इनाम में मिलेंगे. यह रकम ग्रुप स्टेज में जीती गई राशि से अलग है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं