गोपाल खेमका के घर के बाहर पहले ही आरोपी पहुंच चुका था
बिहार के जाने-माने कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में दिख रहा है कि इस हत्या में शामिल आरोपी पहले से ही गोपाल खेमका के घर के बाहर पहुंच उनके आने का इंतजार कर रहा था. फुटेज में दिख रहा है कि स्कूटी सवार आरोपी कैसे दो कारों के बीच छिपा हुआ था और गोपाल खेमका की कार जैसे ही उनके घर के सामने पहुंची तो आरोपी ने सामने आकर उन्हें गोली मार दी.
बिहार के कारोबारी गोपाल खेमका के हत्याकांड का वीडियो आया सामने, गोपाल खेमका के घर के पास पहले से घात लगाए बैठे एक अपराधी ने उनपर गोली दागी और फिर बाइक से फरार हो गया.#Bihar | #GopalKhemka pic.twitter.com/hLu42mgG7F
— NDTV India (@ndtvindia) July 5, 2025
हत्या के बाद आराम भाग निकला आरोपी
इस सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि जिस समय आरोपी दो कारों के बीच छिपकर गोपाल खेमका के आने का इंतजार कर रहा था उस दौरान वहीं पास में एक शख्स मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रहा है. इसके बाद खेमका की गाड़ी आती है, गोपाल खेमका की कार के साथ एक और कार उनके घर के बाहर आकर रुकती है. आरोपी स्कूटी छोड़कर उनकी कार के पास पहुंचता है और उन्हें गोली मारकर मौके से आराम से स्कूटी लेकर वहां से फरार हो जाता है. हैरान करने वाली बात ये है कि जब आरोपी मौके से भाग रहा था तो उस दौरान उसे पकड़ने की कोशिश किसी ने नहीं की.

आपको बता दें कि घटना शुक्रवार देर रात पौने बारह की बताई जा रही है. घटना के तुरंत बाद उन्हें पास के अस्पताल लेकर जाया गया जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि गोपाल खेमका पर हमला करने वाले आरोपी बाइक से आए थे. आरोपियों ने खेमका को सिर में सटाकर गोली मारी है.
डेढ़ घंटे बाद पहुंची पुलिस
पीड़ित परिजनों को आरोप है कि इस घटना की सूचना मिलने के बाद भी स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर डेढ़ घंटे बाद पहुंची. पुलिस फिलहाल इस घटना की जांच कर रही है. आपको बता दें कि 2018 में गोपाल खेमका के बेटे की भी हत्या कर दी गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं