विज्ञापन

हेमा मालिनी के साथ दिख रही ये एक्ट्रेस थीं पूर्व मिस इंडिया, तीनों खान से भी लंबी होने के कारण हुआ नुकसान, एक्टिंग छोड़ने के बाद..

तस्वीर में हेमा मालिनी के साथ दिख रही एक्ट्रेस ने रेखा के अपोजिट खून भरी मांग में काम किया था और रातों रात स्टार बन गई थीं. 

हेमा मालिनी के साथ दिख रही ये एक्ट्रेस थीं पूर्व मिस इंडिया, तीनों खान से भी लंबी होने के कारण हुआ नुकसान, एक्टिंग छोड़ने के बाद..
sonu walia seen with Hema Malini: हेमा मालिनी के साथ दिख रही एक्ट्रेस दिखती हैं अब ऐसी
नई दिल्ली:

किस्मत हर किसी की नहीं चमकती. इसका अंदाजा हेमा मालिनी के साथ दिख रहीं इस एक्ट्रेस की तकदीर से लगाया जा सकता है, जिन्होंने फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स 1985 का खिताब अपने नाम किया. वहीं खून भरी मांग में रेखा के अपोजिट दर्शकों का ध्यान खुद पर खींचने में कामयाब रहीं. लेकिन एक्टिंग पर उनकी हाइट भारी पड़ गई. सोनू वालिया का करियर तीनों खान के कारण डूब गया. संजीत कौर वालिया के नाम से जन्मी सोनू वालिया का मॉडलिंग करियर शानदार रहा, जिसके बाद वह 90 के दशक में टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हो गईं. लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी केवल साइड रोल तक सीमित रही. 

सोनू वालिया ने एक्टिंग करियर में कई बड़े बड़े स्टार्स के साथ काम किया. लेकिन अब वह इंडस्ट्री से गायब हो गई हैं. इसके पीछे के कारण का जिक्र एक बार सोनू वालिया ने एक एक्टिंग में किया और उन्होंने खुलासा किया कि उनकी हाइट उनके हिट करियर में बाधा बना और इसके कारण फिल्मों में उन्हें मौका मिलना कम हो गया क्योंकि मेकर्स छोटी हाइट की एक्ट्रेसेस मेल लीड के लिए ढूंढते थे. 

सोनू वालिया की हाइट तीन खानों - सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान की लोकप्रियता बढ़ने के कारण बढ़ी. लेकिन सोनू वालिया ने बताया कि इंडस्ट्री में "तीनों खानों" का प्रभुत्व उन्हें सीमित भूमिकाएं मिलने का एक कारण हो सकता है. 

सोनू वालिया रेखा के साथ काम करने के बाद फेमस हो गईं. जबकि उन्हें पॉपुलैरिटी आरक्षण फिल्म में बोल्ड सीन देने के चलते हासिल हुई, जो 1988 में रिलीज हुई थी. हालांकि इसके बाद उनके करियर का डाउनफॉल शुरू हुआ और उन्हें बीग्रेड फिल्मों में काम करना पड़ा, जिसके कारण सोनू वालिया की इमेज पर असर पड़ा और उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा. 

सोनू वालिया ने स्ट्रागल किया, जिसके बाद उन्होंने अमेरिका में रहने वाले एनआरआई होटल व्यवसायी और भारतीय फिल्म निर्माता सूर्य प्रताप सिंह से शादी की, जिनकी 2009 में मृत्यु हो गई. वहीं अब सोनू वालिया मुंबई में रहती हैं और उनके प्रोडक्शन हाउस भी हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com