विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2021

मुंबई टेस्ट से पहले वसीम जाफर ने भारतीय टीम को दिया दिलचस्प सुझाव

बता दें देश के लिए पहले टेस्ट मुकाबले में कई दिग्गज बल्लेबाज फ्लॉप हुए हैं. इसमें प्रमुख रूप से लोगों के निशाने पर कप्तान अजिंक्य रहाणे और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल हैं.

मुंबई टेस्ट से पहले वसीम जाफर ने भारतीय टीम को दिया दिलचस्प सुझाव
वसीम जाफर ने भारतीय टीम को दिया सुझाव
नई दिल्ली:

भारत (India) बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand national cricket team) के बीच कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम जीत से नौ विकेट दूर है. दरअसल विपक्षी टीम चौथे दिन की समाप्ति के बाद चार रन पर अपनी एक विकेट गंवा चुकी है. कीवी टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए अब भी 280 रनों की जरूरत है जबकि भारतीय टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए नौ विकेट चटकाने हैं. दोनों टीमों के बीच जब पांचवें दिन का खेल शुरू होगा तो कीवी टीम 280 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करने की मंशा से मैदान में उतरेगी, जबकि भारतीय टीम उनके बचे नौ खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाकर इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी. 

बता दें देश के लिए पहले टेस्ट मुकाबले में कई दिग्गज बल्लेबाज फ्लॉप हुए हैं. इसमें प्रमुख रूप से लोगों के निशाने पर कप्तान अजिंक्य रहाणे और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल हैं. रहाणे का बल्ला पिछले कई मुकाबलों में नहीं चला है, वहीं अग्रवाल का हाल भी कुछ ऐसा ही है. इसके विपरीत देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए 26 वर्षीय युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कानपुर टेस्ट की दोनों पारियों में उम्दा पारी खेलकर इन दोनों खिलाड़ियों की मुसीबतें और बड़ा दी हैं. दरअसल भारतीय नियमित कप्तान विराट कोहली मुंबई टेस्ट से भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं. ऐसे में रहाणे या अग्रवाल में से किसी एक बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ सकता है.

अनुष्का के लिए विराट के मुंह से निकली दिल की बात, हर पत्नी को हमेशा यही सुनने की रहती है चाहत

दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए फंसी गुत्थी के बीच पूर्व टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपना बयान दिया है. उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफो पर चर्चा के दौरान कहा मैं अगले मुकाबले में मयंक अग्रवाल और अजिंक्य रहाणे में से किसी एक को बाहर होता हुआ देख रहा हूं. कैप्टन कोहली को फैसला लेना है कि अगले मुकाबले में वो किसे बाहर और किसे अन्दर रखते हैं. रहाणे ने मेलबर्न टेस्ट के बाद से पिछले 10-12 मुकाबलों में पर्याप्त रन नहीं बनाए हैं इसलिए मुझे लगता है वो बाहर हो सकते हैं, लेकिन यह कठिन फैसला है. देखते हैं अगले मुकाबले में कौन बाहर होता है. 

पाकिस्तान के सबसे महान बल्लेबाज का है आज जन्मदिन, पढ़ें कैसा रहा क्रिकेट का सफर

इसके अलावा उनका मानना है कि अगर अगले मुकाबले में मयंक अग्रवाल बाहर होते हैं तो मैं चाहूंगा उनकी जगह विकेटकीपर खिलाड़ी रिद्धिमान साहा पारी की शुरुआत करें. उन्होंने चर्चा के दौरान कहा, 'मेरा मानना है अगर मंयक बाहर होते हैं तो मैं साहा को ओपनर के तौर पर देख रहा हूं. ऐसा इसलिए क्योंकि अग्रवाल के जानें के बाद सभी बल्लेबाजी क्रम चेंज हो जाएगा. अगर साहा ओपन करते हैं तो सभी बल्लेबाज अपने निर्धारित जगहों पर ही बल्लेबाजी करेंगे. आप साहा के साथ भारतीय परिस्थितियों में ओपन के लिए जा सकते हैं.'

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com