विज्ञापन

Ind vs Eng T20I: "मुझे इस स्टेज पर पता चला कि मैं...", हर्षित राणा ने किया मैच के बाद खुलासा

Harshit Rana: निश्चित तौर पर किसी भी खिलाड़ी के लिए एकदम से रिंग में उतरना आसान नहीं रहता. और हर्षित राणा की भी मनोदशा ऐसी ही थी

Ind vs Eng T20I: "मुझे इस स्टेज पर पता चला कि मैं...", हर्षित राणा ने किया मैच के बाद खुलासा
Harshit Rana's debut: हर्षित राणा ने पहले ही मैच में धमाल कर दिया
नई दिल्ली:

Harshit Rana: इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को पुणे में खेले गए चौथे टी20 (Ind vs Eng)मैच में खुद हर्षित राणा (Harshit Rana's magic) ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि टीम इंडिया के लिए टी20 करियर का आगाज इस अंदाज में होगा. लेकिन जब यह हुआ, तो यह हमेशा के लिए उनके सपनों में बस जाने वाला बन गया. और जादुई प्रदर्शन के बाद हर्षित राणा (Harshit Rana) ने खुलासा किया कि उन्हें मैच में किस मोड़ पर पता लगा कि वह दुबे की जगह मैदान पर उतरने जा रहे हैं. लेकिन जब उन्हें यह पता लगा, तो उनकी पूरी कोशिश इस मौके को भुनाने की थी क्योंकि वह पिछले काफी लंबे समय से इस मौके का इंतजार कर रहे थे. 

यह भी पढ़ें:

Ind vs Eng 4th T20I: इस बैड लक ने कर दिया इंग्लैंड के साथ खेला, फूले नहीं समाए गौतम गंभीर

राणा ने जादुई प्रदर्शन के कहा, "यह मेरे लिए ड्रीम डेब्यू है. जब दुबे वापस लौटे, तो दो ओवरों के बाद मुझे बताया गया कि मैं उनकी जगह कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में मैदान पर उतरूंगा." एक सवाल के जवाब में इस लंबी कद-काठी वाले पेसर ने कहा, "सिर्फ यही सीरीज नहीं, बल्कि पिछले काफी लंबे समय से मैं मौके का इतंजार कर रहा था. मैं यह साबित करना चाहता था कि मैं खेलने का हकदार हूं. मैंने आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी की और मैंने यहां भी इसी पर अमल किया"

कप्तान सूर्यकुमार ने की जमकर तारीफ

जीत के बाद पुरस्कार समारोह में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तीन विकेट लेने वाले हर्षित राणा की जमकर तारीफ  करते हुआ कहा, "दुबे  के चोटिल होने के बाद तीसरे सीमर के रूप में हर्षित ने जो काम किया, वह बहुत ही असाधारण था. उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए जीत में योगदान दिया."  हर्षित राणा ने चार ओवरों में 33 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जिन्होंने भारत को सीरीज 3-1 से अजेय बढ़त लेने में बहुत ही बड़ी भूमिका निभाई. वास्तव में राणा प्लेयर ऑफ द मैच बनने के प्रबल दावेदार थे लेकिन आखिरी में बाजी शिवम दुबे के हाथ लगी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com