विज्ञापन

Ind vs Eng 4th T20I: इस बैड लक ने कर दिया इंग्लैंड के साथ खेला, फूले नहीं समाए गौतम गंभीर

Ind vs Eng 4th T20I: करोड़ों फैंस को जब तक कुछ समझ में आता, तब तक किस्मत ने ऐसा खेला इंग्लैंड के साथ किया कि मेहमान टीम हक्का-बक्का रह गई

Ind vs Eng 4th T20I: इस बैड लक ने कर दिया इंग्लैंड के साथ खेला, फूले नहीं समाए गौतम गंभीर
India vs England 4th T20I: लिविंगस्टोन आउट हुए, तो गंभीर की प्रतिक्रिया हैरान कर देने वाली थी
नई दिल्ली:

कभी-कभी खेल में ऐसे खेले होते हैं, जो कोई सोच भी नहीं पाता, लेकिन जब तक बात समझ में आती है, तो तब तक सुर-ताल बिगड़ चुका होता है. और पुणे में भारत के खिलाफ चौथे टी-20 (Ind vs Eng T20I) मुकाबले में भी इंग्लिश टीम को जब तक नियम समझ में आया, तब तक उसके साथ खेला हो चुका था. चाहकर भी कुछ नहीं कर सकते. जैसे ही हर्षित राणा (Harshit Rana) गेंदबाजी करने आए, तो फैंस हैरान रह गए. इन प्रशंसकों ने एक दूसरे से पूछना शुरू कर दिया, तो एक बार फिर से भारत की XI को बार-बार देखने लगे. लेकिन जब तक बात करोड़ों फैस तक समझ में आती, इंग्लैंड के लिए बैड लक ने खेला कर दिया था. हर्षित राणा (Harshit Rana's debut) अपना काम कर चुके थे.  

Latest and Breaking News on NDTV

दरअसल फैंस को काफी देर बाद यह खेला समझ में आया, लेकिन तब तक कन्कशन (सिर पर कम गंभीर चोट) के कारण दूसरी पारी में मैदान पर नहीं उतरे शिवम दुबे की जगह सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी के रूप में खेलने उतरे हर्षित राणा ने अपना काम कर दिया था. टी20 में "भाग्य भरोसे" डेब्यू करने वाले राणा ने अपन दूसरी ही गेंद पर लिविंगस्टोन को चलता कर अंग्रेजों को ऐसा बड़ा झटका दिया कि डगआउट में बैठे सभी खिलाड़ियों के होश उड़ गए. लेकिन टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की प्रतिक्रिया देखने वाली थी. 

गंभीर की खुशी...फिर से एक और वार !

आमतौर पर शांत रहने वाले गंभीर इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरते ही जांघ पर तेजी से हाथ मारकर खुशी प्रकट करते दिखाई पड़े. टीम इंडिया के हेड कोच को एहसास हो चुका था कि उनके चेले हर्षित ने कितने जरूरी समय पर इंग्लैंड पर वार किया है. लिविंगस्टोन को आउट होना भर था कि जल्द ही उसे दो झटके और लगे. लेकिन राणा के रूप में इंग्लैंड के लिए आया बैड लक अभी खत्म नहीं हुआ था.  यह राणा के फेंके तीसरे ओवर में भी जारी रहा, जब इस दाएं हत्था मीडियम पेसर ने 
जैकब बीथल को सूर्यकुमार के हाथों लपकवाकर इंग्लिश टीम का छठा विकेट लेते हुए बता दिया कि उनके लिए राणा रूपी बैड लक इस अह मुकाबले में कितना ज्यादा बैड साबित हुआ है. 

हर्षित फिक्चर अभी बाकी थी !

लेकिन राणा रूपी बैड  लक की मार अभी अंग्रेजों से खत्म नहीं हुई थी. पारी के 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर संजू सैमसन ने वरुण के आसान कैच पर टांग फंसाकर इसे टपकाया, तो गंभीर ने माथा पकड़ लिया, लेकिन दो गेंद बाद ही ओवर की आखिरी गेंद पर ओवर्टन को बोल्ड कर राणा ने मेहमान टीम को बता दिया कि वह उनके लिए पुणे में शनि बनकर आए हैं. राणा ने डेब्यू मैच में 4 ओवरों में 33 रन देकर तीन विकेट लिए. बैड लक अंग्रेजों को डुबो चुका था!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com