विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2022

IND vs ENG ODI Series : कब और कहां खेला जाएगा पहला वनडे, देखिए सीरीज से जुड़ी और भी कई अहम जानकारियां

भारत ने टी20 सीरीज 2-1 से जीत ली है. अब मंगलवार से 3 वनडे मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. जिसके लिए भारतीय टीम ने पूरी तैयारी कर  रखी थी लेकिन विराट कोहली के अचानक से चोटिल होने की खबर ने एक बार फिर टीम इंडिया को चिंता में डाल दिया क्योंकि भारत किसी भी फॉर्मेट में अब अपने वर्ल्डकप के खिलाड़ियों को फिट और फॉर्म में देखना चाहता है.

IND vs ENG ODI Series : कब और कहां खेला जाएगा पहला वनडे, देखिए सीरीज से जुड़ी और भी कई अहम जानकारियां
पहला मुकाबला 12 जुलाई को खेला जाएगा

जिस एजबेस्टन के मैदान पर इंग्लैंड ने भारत के 378 रनों के लक्ष्य को पांचवें टेस्ट मैच में हासिल करके भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत खराब की थी उसी मैदान पर भारत ने टी20 सीरीज में हराकर जीत का खुमार से उतार दिया. 

भारत ने टी20 सीरीज 2-1 से जीत ली है. अब मंगलवार से 3 वनडे मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. जिसके लिए भारतीय टीम ने पूरी तैयारी कर  रखी थी लेकिन विराट कोहली के अचानक से चोटिल होने की खबर ने एक बार फिर टीम इंडिया को चिंता में डाल दिया क्योंकि भारत किसी भी फॉर्मेट में अब अपने वर्ल्डकप के खिलाड़ियों को फिट और फॉर्म में देखना चाहता है.  

पहले ओवल में खेले जाने वाले इस मुकाबले में अब विराट कोहली के खेलने पर संदेह के बादल छा गए हैं. इस सीरीज का पहला मैच ओवल के मैदान पर खेलना जाएगा इसके बाद दूसरा वनडे लॉर्ड्स में खेला जाएगा तीसरा वनडे मैनचेस्टर में खेला जाएगा. 

कब और कहां देखी जा सकती है सीरीज- 

पहला वनडे :  पहला मैच ओवल के मैदान पर 12 जुलाई को खेला जाएगा और भारतीय समय अनुसार 5: 30 शाम को शुरू होगा. इस मैच को लाइव टेलीकास्ट सोनी सिक्स और सोनी एचडी पर देख सकते हैं जबकि लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप होगी. 

दूसरा वनडे : दूसरा मैच लॉर्ड्स के मैदान पर 14 जुलाई खेला जाएगा और भारतीय समय अनुसार 5: 30 शाम को शुरू होगा. इस मैच को लाइव टेलीकास्ट सोनी सिक्स और सोनी एचडी पर देख सकते हैं जबकि लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप होगी. 

तीसरा वनडे : तीसरा ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर 17 जुलाई को खेला जाएगा और भारतीय समय अनुसार 3: 30 शाम को शुरू होगा. इस मैच को लाइव टेलीकास्ट सोनी सिक्स और सोनी एचडी पर देख सकते हैं जबकि लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप होगी.  

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

इंग्लैंड : जॉस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम करेन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पर्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीसे टॉपली, डेविड विलीय

भारत:  रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह. 

* Eng vs Ind 3rd T20I: भारत हारा, तो सोशल मीडिया बोला, "यह पोंटिंग बाबा का किया धरा," पेश कर दिए रोचक आंकड़े  

Eng vs Ind 3rd T20I: तीसरे मैच में भारत को मिली हार, तो इस वजह से सोशल मीडिया ने कार्तिक को लिया निशाने पर

विराट के बचपन के कोच को चेले पर नहीं भाया कपिल देव का दिया बयान, बोले कि...  

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: