विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2021

Ind vs Eng: सूर्यकुमार के कारण ही विराट और रोहित इतनी आजादी से खेल सके, जहीर खान बोले

Ind vs Eng 1st ODI: ध्यान दिला दें कि टी20 सीरीज शुरू होने से पहले विराट कोहली ने कहा था कि वह अटैकिंग ब्रांड क्रिकेट खेलना चाहते हैं, लेकिन वास्तव में यह आखिरी टी20 मैच में ही संभव हुआ. इससे पिछले चारों मैचों में भारत को मनचाही शुरुआत नहीं मिली. जब ऐसा नहीं ही हुआ, तो पावर-प्ले का भी बल्लेबाज फायदा नहीं उठा  सके.

Ind vs Eng: सूर्यकुमार के कारण ही विराट और रोहित इतनी आजादी से खेल सके, जहीर खान बोले
Ind vs Eng: जहीर खान ने एकदम सही कहा है
नई दिल्ली:

सभी ने देखा कि इंग्लैंड के खिलाफ एक दिन पहले ही आखिरी और पांचवें टी20 मुकाबले में भारत के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बतौर ओपनर के रूप में उतरे, तो यह नयी सलामी जोड़ी एकदम से छा गयी. इन दोनों ने पूरी टी20 सीरीज में भारत को सर्वश्रेष्ठ शुरुआत ऐसे समय पर दी, जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी और वह निर्णायक मुकाबला खेल रही थी. और अब पूर्व सीमर जहीर खान (Zaheer Khan) ने कहा कि अगर भारत ऐसा करने में सफल रहा, तो इसका श्रेय सूर्यकुमार यादव को जाता है. 

आउट होने के बाद जोस बटलर कप्तान कोहली से उलझे, पवेलियन जाते वक्त हुई जोरदार बहस..देखें Video

जहीर खान ने कहा कि अगर रोहित और विराट ने टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दी, तो यह इसलिए संभव हुआ क्योंकि मैनेजमेंट ने सूर्यकुमार यादव को इलेवन में शामिल किया. एक  बेवसाइट से बातचीत में जहीर बोले कि यह सवाल पूछा जाना चाहिए कि यह कैसे संभव हुआ कि विराट कोहली पारी की शुरुआत कर सकते हैं? यह इसलिए संभव हुआ क्योंकि भारत के पास सूर्यकुमार यादव जैसा बल्लेबाज था. सू्र्यकुमार ने दिखाया कि वह नंबर-3 पर क्या कर सकते हैं. 

इंग्लिश टीम परेशानी में, जोफ्रा आर्चर हट सकते है वनडे सीरीज से, मॉर्गन का खुलासा

जहीर ने यह भी कहा कि सूर्यकुमार को इलेवन में शामिल किए जाने के विचार ने न केवल विराट को पारी  शुरू करने का विचार दिया, बल्कि श्रेयस अय्यर भी एक क्रम नीचे चले गए. कुल मिलाकर यह सूर्यकुमार को इलेवन में शामिल करने और मुंबई के इस बल्लेबाजी की शैली ही थी, जिसके चलते विराट एक ओपनर में तब्दील हो गए. 

ध्यान दिला दें कि टी20 सीरीज शुरू होने से पहले विराट कोहली ने कहा था कि वह अटैकिंग ब्रांड क्रिकेट खेलना चाहते हैं, लेकिन वास्तव में यह आखिरी टी20 मैच में ही संभव हुआ. इससे पिछले चारों मैचों में भारत को मनचाही शुरुआत नहीं मिली. जब ऐसा नहीं ही हुआ, तो पावर-प्ले का भी बल्लेबाज फायदा नहीं उठा  सके. और जब सूर्यकुमार यादव इलेवन का हिस्सा बनए, तो यहां से टीम  संयोजन के समीकरम ही बदल गए. और यह आखिरी ही मैच रहा, जिसमें विराट की अटैकिंग ब्रांड क्रिकेट खेलने की इच्छा पूरी हो सकी. 
 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: