विज्ञापन

IND vs ENG: "वह शमी की तरह..." इरफान पठान ने बताया जसप्रीत बुमराह की जगह दूसरे टेस्ट में खेल सकता है यह गेंदबाज

Irfan Pathan on Jasprit Bumrah Replacement: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान की मानें तो जसप्रीत बुमराह की जगह दूसरे टेस्ट में आकाशदीप खेल सकते हैं.

IND vs ENG: "वह शमी की तरह..." इरफान पठान ने बताया जसप्रीत बुमराह की जगह दूसरे टेस्ट में खेल सकता है यह गेंदबाज
Irfan Pathan: इरफान पठान ने बताया कौन ले सकता है दूसरे टेस्ट में जगह

Irfan Pathan on Jasprit Bumrah Replacement: एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संशय है. भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने आकाश दीप को बुमराह का 'आदर्श रिप्लेसमेंट' बताया है. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मुकाबलों की सीरीज में जसप्रीत बुमराह के सिर्फ तीन ही मैच खेलने की उम्मीद है. इरफान पठान का मानना ​​है कि आकाशदीप की शैली इंग्लैंड की परिस्थितियों में प्रभावी साबित हो सकती है.

इरफान पठान ने अपने 'यूट्यूब' चैनल पर कहा,"अगर बुमराह टीम में नहीं हैं, तो उनकी जगह किसे शामिल किया जाना चाहिए? नेट्स में जैसा देखा गया, उससे ऐसा लगता है कि आकाश दीप अपनी लय में नजर आ रहे हैं. मुझे लगता है कि वह शमी की तरह के गेंदबाज हैं."

हेडिंग्ले में पहले टेस्ट में बुमराह को छोड़कर भारत के शेष सभी गेंदबाजों को संघर्ष करना पड़ा था. भारत की ओर से दोनों पारियों में कुल पांच शतक जड़े गए, लेकिन मेहमान टीम को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ गया. इरफान पठान ने आगे कहा,"आकाशदीप की सीधी सीम डिलीवरी इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है, खासकर जब लेट मूवमेंट की बात आती है. अगर आप आक्रामक हो रहे हैं, तो यह एक समस्या हो सकती है. हम अर्शदीप को शामिल करेंगे, लेकिन मुझे लगता है कि अगर बुमराह नहीं खेल रहे, तो उनकी जगह आकाशदीप को आना चाहिए."

इस बीच, भारत के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने मैनेजमेंट के इस विश्वास को दोहराया कि बुमराह को आराम दिए जाने पर भी टीम अपनी स्थिति बनाए रख सकती है. टेन डोशेट ने आगे कहा,"हां, लेकिन हमें यह भी लगता है कि हम 1-1 से बराबरी कर सकते हैं या जसप्रीत के बिना स्कोर 1-0 पर बनाए रख सकते हैं. हमें किसी न किसी स्टेज में उनकी जरूरत होगी. आपको यह तय करना होगा कि आप अपना सबसे बेहतरीन खेल कब खेलने जा रहे हैं." टेन डोशेट ने संकेत दिया है कि बुमराह को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का फैसला मैच के दिन लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल vs जो रूट: 33 टेस्ट के बाद किसका रिकॉर्ड है दमदार

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: वापसी के बाद भी जोफ्रा आर्चर को प्लेइंग XI में क्यों नहीं मिला मौका? कप्तान बेन स्टोक्स ने दिया जवाब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com