England vs India 2nd Test, Day 4: मेजबान इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन दिन रविवार को दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 181 रन बना लिए हैं और मेहमान टीम 154 रन की बढ़त पर है. खराब रोशनी के कारण कुछ ओवर पहले खेल रुकने के समय ऋषभ पंत 14 और इशांत शर्मा 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं. वर्तमान स्थिति में भारत बैकफुट पर है, तो इंग्लैंड ने सकारात्मक बटोरकर सेशन की समाप्ति की. और ये सकारात्मक आखिरी सेशन में दिलाए मोइन अली ने. जहां भारत ने दूसरे सेशन में कोई भी विकेट नहीं गवाया था, वहीं अभी तक आखिरी सेशन में ने तीन विकेट गंवाते हुए अपने कुल छह विकेट गंवा दिए हैं. आखिरी दो विकेट मोइन अली ने लिए. अली ने एक बेहतरीन गेंद पर रवींद्र जडेजा को बोल्ड करके भारत को छठा झटका दिया, तो मोइन अली ने ही जमकर खेल रहे अजिंक्य रहाणे (61) को विकेट के पीछे लपकवा दिया.
It's Stumps on Day 4⃣ of the 2nd #ENGvIND Test at Lord's!#TeamIndia move to 181/6 & lead England by 154 runs.
— BCCI (@BCCI) August 15, 2021
6⃣1⃣ for @ajinkyarahane88
4⃣5⃣ for @cheteshwar1 @RishabhPant17 (14*) & @ImIshant (4*) will resume the proceedings on Day 5.
Scorecard https://t.co/KGM2YELLde pic.twitter.com/ulY0tJclSl
मोइन अली के इस वार से इंग्लैंड सकारात्मक और लाभ अपने पाले में ले जाने में सफल रहा. और पांचवें दिन जब पंत और इशांत बैटिंग करने के लिए उतरेंगे, तो भारतीय विकेटकीपर को अपने नैसर्गिक अंदाज के उलट बैटिंग करनी होगी, तो इशांत को अड़ियल रवैया दिखाना होगा क्योंकि आखिरी दिन कम से कम 96 ओवर का खेल होगा और फिलहाल भारत की 154 रन की बढ़त बहुत कम है. जाहिर है कि पांचवें दिन पंत और बाकी बल्लेबाजों की एप्रोच समय काटने की होगी क्योंकि आक्रामक रवैया भारत को फायदा भी दिला सकता है और जल्द ही समेट भी सकता है. यह सबकुछ ऋषभ पंत पर ही निर्भर करता है, जो आखिरी विशेषज्ञ बल्लेबाज हैं. दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने तीन, मोइन अली ने दो और सैम कुरेन ने विराट का विकेट लिया.
Gritty. Solid. Valuable. #TeamIndia vice-captain @ajinkyarahane88 falls after scoring a fine 6⃣1⃣. #ENGvIND
— BCCI (@BCCI) August 15, 2021
Follow the matchhttps://t.co/KGM2YELLde pic.twitter.com/qmgxkZWCyK
इससे पहले इंग्लैंड चेतेश्वर पुजारा के रूप में चौथा विकेट में सफल रहा. आउट होने से पहले पुजारा ने रहाणे के साथ चौथे विकेट के लिए पूरे 100 रन की साझेदारी की और उन्होंने 45 रन बनाए. पुजारा को फिर से बॉलिंग के लिए मार्क वुड ने एक बेहतरीन गेंद पर आउट किया, जो स्लिप में लपके गए. वुड ने कंधा मारा और गेंद उम्मीद से ज्यादा उछल गयी, जिस पर पुजारा हैरान रह गए. पुजारा से बाद में खेलने उतरे अजिंक्य रहाणे ने अपना 25वां अर्द्धशतक जड़ा. चायकाल के समय भारत ने 3 विकेट पर 105 रन बनाए थे. और इस स्टेज तक टीम विराट 78 रन की बढ़त पर थी. तब पुजारा 29 और रहाणे 24 रन बनाकर क्रीज पर थे.
It's Tea on Day 4⃣ of the 2nd #ENGvIND Test!
— BCCI (@BCCI) August 15, 2021
An unbroken 50-run stand between @cheteshwar1 (29*) & @ajinkyarahane88 (24*). #TeamIndia 105/3 & lead England by 78 runs.
The final session of the Day to commence shortly at Lord's.
Scorecard https://t.co/KGM2YELLde pic.twitter.com/MQ1R4VqAnJ
दूसरा सेशन (28 ओवर): दूसरे सेशन में पास हुए पुजारा और रहाणे
जब दूसरे सेशन का खेल शुरू हुआ, तो मानो एक तरह से पुजारा और रहाणे के सिर पर तलवार सी लटकी हुई थी. पहले सेशन से कुछ देर पहले ही विराट आउट हो गए थे और स्कोर 3 विकेट पर 53 न हो गया था. तब पुजारा 3 और रहाणे 1 रन पर थे. वहीं, यह बताने की जरूरत नहीं इनका समय कैसा चल रहा है और ये दोनों ही पहली पारी में सस्ते में आउट होने के बाद आलोचकों के निशाने पर थे, लेकिन लंच से लेकर चायकाल तक इन दोनों ने वैसी ही एप्रोच और जज्बा दिखाया, जिसकी टीम विराट को बहुत ही ज्यादा जरूरत थी. भारत के लिए इस सेशन में सबसे बड़ा प्लस यह रहा कि इन्होंने टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया और स्कोर को 3 विकेट पर 105 तक पहुंचा दिया. दूसरे सेशन की समाप्ति पर पुजारा 29 और रहाणे 24 रन बनाकर क्रीज पर थे.
पहला सेशन (25 ओवर): नहीं चले भारत के सितारा बल्लेबाज, 3/56
पहला सेशन खत्म होने से कुछ देर पहले ही भारत को सैम कुरैन ने तीसरा झटका दिया . कप्तान विराट कोहली 20 रन बनाकर विकेटकीपर बटलर के हाथों लपके गए. इससे पहले भारत की दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही. और भारत के दोनों ओपनर 27 रन बनने तक ही पवेलियन लौट गए. पहले मार्क वुड ने केएल राहुल (5) को जल्द ही विकेट के पीछे लपकवाकर चलता किया, तो कुछ देर बाद ही रोहित शर्मा भी वुड की गेंद को पुल करने की कोशिश में आउट हो गए.
That's Lunch on Day 4⃣ of the second #ENGvIND Test at Lord's!#TeamIndia move to 56/3 & lead England by 29 runs. @cheteshwar1 3*@ajinkyarahane88 1*
— BCCI (@BCCI) August 15, 2021
We will be back for the second session soon.
Scorecard https://t.co/KGM2YELLde pic.twitter.com/AKhiyOSPBH
शुरुआत में केएल राहुल और रोहित शर्मा दोनों ने ही शुरुआत में सतर्क रवैये को तरजीह दी. इंग्लिश बॉलरों ने भी अच्छी गेंदबाजी की, तो भारतीय ओपनरो भी किसी तरह की जल्दबाजी में दिखाई नहीं पड़े, लेकिन पारी के 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल विकेट के पीछे बटलर के हाथों लपके गए. कुछ ही देर बाद रोहित शर्मा ने अपना गीयर बदलने की कोशिश की और मार्क वुड की गेंद पर पुल कर स्कवॉयर लेग के ऊपर से छक्का जड़ा, लेकिन ठीक दो गेंदबाज ही ऐसा ही शॉट खेलने की कोशिश में रोहित मार्क वुड के जाल में फंस गए और मोइन अली ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की. चौथे दिन के खेल के लिए रवाना होने से पहले भारतीय टीम ने स्वंतत्रता दिवस के मौके पर झंडारोहण किया और राष्ट्रगान में हिस्सा लिया.
On the occasion of India's Independence Day, #TeamIndia members came together to hoist the flag pic.twitter.com/TuypNY5hjU
— BCCI (@BCCI) August 15, 2021
चलिए दूसरे टेस्ट में खेल रही दोनों देशों की फाइनल XI पर नजर दौड़ा लें:
UPDATE from Lord's!
— BCCI (@BCCI) August 12, 2021
Toss delayed & will take place at 10.50 local time (15.20 IST).
Play will commence at 11.15 local time (15.45 IST). #TeamIndia #ENGvIND pic.twitter.com/dpzLfTCjeQ
इंग्लैंड: 1. जो. रूट 2. रॉरी बर्न्स 3. डोमिनिक सिबली 4. हसीब हमीद 5. जॉनी बैर्यस्टो 6. जोस बटलर 7. मोइन अली 8. सैम कुरेन 9. ओली रॉबिंसन 10. मार्क वुड 11. जेम्स एंडरसन
Toss & team news from Lord's!
— BCCI (@BCCI) August 12, 2021
England have elected to bowl against #TeamIndia in the 2⃣nd #ENGvIND Test.
Follow the match https://t.co/KGM2YELLde
Here's India's Playing XI pic.twitter.com/leCpLfUDnG
भारत: 1. विराट कोहली 2. रोहित शर्मा 3. केएल राहुल 4. चेतेश्वर पुजारा 5. अजिंक्य रहाणे 6. ऋषभ पंत 7. रवींद्र जडेजा 8. मोहम्मद शमी 9. इशांत शर्मा 10. जसप्रीत बुमराह 11. मोहम्मद सिराज
VIDEO: कुछ दिन पहले कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं