विज्ञापन

ENG vs IND: 4th Test - Day 5: ऐसा हुआ तो भारत करेगा 'चमत्कार', मैनचेस्टर में ऐसे टूटेगा 'बैजबॉल' का घमंड

How can India Win the manchester Test: भारत अभी भी इंग्लैंड के स्कोर से 137 रन पीछे है। केएल राहुल 87 और कप्तान शुभमन गिल 78 रन पर नाबाद हैं. ऐसे में अब पांचवें दिन भारतीय टीम कैसे टेस्ट मैच को बचा सकती है.

ENG vs IND: 4th Test - Day 5: ऐसा हुआ तो भारत करेगा 'चमत्कार', मैनचेस्टर में ऐसे टूटेगा 'बैजबॉल' का घमंड
IND vs ENG 4th Test Weather Updates: कैसे बचा सकती है टीम इंडिया टेस्ट मैच को
  • भारत ने चौथे दिन के अंत तक दो विकेट खोकर 174 रन बनाए हैं और इंग्लैंड के स्कोर से 137 रन पीछे है
  • केएल राहुल और शुभमन गिल की पांच घंटे की साझेदारी ने भारतीय टीम के जीतने की उम्मीदें बढ़ा दी हैं
  • पांचवें दिन नई गेंद से खेले जाने वाले बीस ओवर टेस्ट मैच के परिणाम के लिए निर्णायक साबित होंगे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

IND vs ENG 4th Test : भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 4th Test) के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन की समाप्ति पर भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं. भारत अभी भी इंग्लैंड के स्कोर से 137 रन पीछे है. केएल राहुल 87 और कप्तान शुभमन गिल 78 रन पर नाबाद हैं. ऐसे में अब पांचवें दिन भारतीय टीम इंग्लैंड से 137 रन पीछे है. अब क्या इस टेस्ट मैच को भारतीय टीम बचा सकती है. इसको लेकर  NDTV के कंसल्टिंग एडिटर बोरिया मजूमदार ने अपनी राय दी और बताया है कि भारतीय टीम को टेस्ट मैच बचाने के लिए आखिर पांचवें दिन किस तरह का खेल खेलना होगा. बोरिया मजूमदार ने बताया है कि नई गेंद से जो 20 ओवर होंगे वह मैच का निर्णायक मोड़ साबित होगा. 

Latest and Breaking News on NDTV

केएल राहुल और शुभमन गिल की पारी अविश्वसनीय (The innings of KL Rahul and Shubman Gill were incredible)

"जब 0 पर दो हुआ न तो किसी ने नहीं सोचा था कि केएल राहुल और शुभमन गिल 5 घंटे तक बल्लेबाजी कर पाएंगे. 62 ओवर तक भारत एक भी विकेट नहीं खोएगा. दोनों के बीच जो पार्टनरशिप हुई है वह अविश्वसनीय है. जो आप देख सकते हैं. उम्मीद बढ़ा दी है.  लोग अब सोच सकते हैं कि भारत मैच जीत सकती है. इसके बाद अब देखते हैं कि ऋषभ पंत भी बल्लेबाजी करने आएंगे तो यह उम्मीद और बढ़ जाती है. आपको लगता है कि कुछ चमत्कार हो सकता है". 

Latest and Breaking News on NDTV

नई गेंद से 20 ओवर निर्णायक (20 overs with new ball decisive in the test)

"हालात अभी भी भारत के खिलाफ हैं. आपको यह मानना होगा कि पुराना बॉल से आप 17 ओवर निकाल दोगे लेकिन इसके बाद आपको नई गेंद का सामना करना होगा. नई गेंद पर आप संघर्ष कर सकते हैं, पिच में उछाल होगी, कुछ गेंद नीचे रहेगी. वो जो 20 ओवर नई गेंद से गेम होगा न वह मैच का निर्णायक साबित होगा. इंग्लैंड इन ओवरों को कैसे डालता है और भारतीय बल्लेबाज इन ओवरों के बीच कैसी बल्लेबाजी करती है. यह काफी अहम होगा. लेकिन हां, हालांकि भारत के खिलाफ, लेकिन चमत्कार हो सकता है, मैच बचाने के लिए भारत के बल्लेबाजों को आज बेहतरीन खेल दिखाना होगा. 

Latest and Breaking News on NDTV

बारिश होने से होगा भारत को फायदा (IND vs ENG 4th Test Weather Updates) 

"इसके अलावा बारिश का भी अनुमान है. अब अलग बारिश से एक सेशन धुल गया तो भारत के लिए मैच बचाने के चांस बढ़ जाएंगे. क्योंकि भारत को 17 ओवर की गेंदबाजी पुरानी गेंद से होनी है. इसके बाद फिर भारत के पास मैच को बचाने का मौका होगा. इंग्लैंड के ऊपर फिर दबाव बढ़ जाएगा."

Latest and Breaking News on NDTV

बेन स्टोक्स रहेंगे अहम (Ben Stokes will remain important)

"आखिरी दिन का पिच न्यू ब़ॉल पिच होगी. पिच पर घास होगी और टूट - फूट वाली होगी. लेकिन एक बात याद रखने वाली बात है कि बेन स्टोक्स ने गेंदबाजी नहीं की है. बेन स्टोक्स पांचवें दिन गेंदबाजी करने वाले हैं. उन्होंने चौथे दिन खुद को बचाए रखा है. पांचवें दिन उनकी गेंदबाजी काफी अहम होने वाली है. वो पांचवें दिन गेंदबाजी करने आएंगे और इंग्लैंड को जीताने की कोशिश करेंगे". 

Latest and Breaking News on NDTV

पिच पर बाउंस रहेगी, पुरानी गेंद से कोई गेंदबाजों को कोई मदद नहीं (IND vs ENG, 4th Test: Manchester pitch report on 5th day), पंत के खेलसे भारत को फायदा

"पिच पर बाउंस रहेगी, ऊपर-नीचे गेंद रहेगी. उससे ज्यादा यदि गेंद पुरानी हो जाएगी तो इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा. जिससे भारत के लिए चांस बढ़ जाएगा. भारत के लिए अच्छी बात है कि पंत बैटिंग करने आएंगे जिससे भारत के पास जीत हासिल करने का मौका होगा."

जीत मुश्किल, लेकिन मैच को बचा सकती है टीम इंडिया

वैसे, भारत के लिए इस टेस्ट मैच को जीतना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा. क्योंकि भारत को कम से कम 400 से ज्यादा रन बनाने होंगे, इसके बाद इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करेगी. ़

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com