
- दीपक चाहर लॉर्ड्स टेस्ट मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस करते हुए नजर आए, लेकिन वे टीम का हिस्सा नहीं हैं.
- बीसीसीआई ने दीपक चाहर की टीम में वापसी की कोई घोषणा नहीं की है, वे नेट्स पर केवल बल्लेबाजों की मदद कर रहे थे.
- पंजाब किंग्स के स्पिनर हरप्रीत बरार भी टीम के नेट सेशन में शामिल हुए और बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते देखे गए थे.
IND vs ENG: Deepak Chahar: लॉड्स टेस्ट मैच के आगाज से एक दिन पहले एक बड़ी खबर सामने आई, जब लॉर्ड्स के मैदान पर गेंदबाज दीपक चाहर को गेंदबाजी करते हुए देखा गया. टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस करते हुए दीपक को देख फैन्स के बीच यह जिज्ञासा पैदा हो गई क्या दीपक को टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया है लेकिन अब इस बारे में सच्चाई सामने आ गई है. बता दें कि दीपक ट्रेनिंग गियर में नहीं थे और यह तेज़ गेंदबाज़ 18 सदस्यीय टीम का हिस्सा भी नहीं है. बीसीसीआई ने इस बारे में कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन यह बात सामने आई है कि यह तेज़ गेंदबाज़ अपने साथियों को मैच की तैयारी में मदद कर रहा है. (Deepak Chahar in Indian team's practice session)
इससे पहले, पंजाब किंग्स के स्पिनर हरप्रीत बरार भी टीम में शामिल हुए और उन्हें नेट सेशन के दौरान बल्लेबाज़ों को गेंदबाज़ी करते देखे गए थेत. NDTV के सलाहकार संपादक बोरिया मजूमदार के अनुसार, चाहर टीम में शामिल नहीं हुए और वह सिर्फ़ एक दिन के लिए टीम के साथ थे और बल्लेबाजों के प्रैक्टिस कराने के इरादे के साथ मैदान पर देखे गए थे.
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट आज से लॉर्ड्स में शुरू हो रहा है. तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर भारतीय टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे थे. उन्होंने टीम संयोजन से जुड़े अहम संकेत दिए.
एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर के साथ उतरी थी. लॉर्ड्स में टीम का गेंदबाजी संयोजन क्या होगा. इस सवाल का सीधा जवाब न देते हुए पंत ने कहा कि फिलहाल सभी विकल्प खुले हैं. बातचीत चल रही है। हम मैच से पहले तय करेंगे कि टीम में 3 तेज गेंदबाज और 1 स्पिनर होगा या 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर।.
दूसरी ओर इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है। 4 साल के बाद तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की टीम में वापसी हुई है
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन :
बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन डकेट, जैक क्रॉली, ऑली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं