
- बेन स्टोक्स ने जोफ्रा आर्चर की टीम में शामिल होने की संभावना पर चर्चा की है.
- आर्चर ने अपना आखिरी टेस्ट फरवरी 2021 में खेला था और लंबे समय से चोटिल रहे.
- स्टोक्स ने आर्चर को एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर बताया और उनके लौटने की सराहना की.
- उन्होंने कहा कि आर्चर का टीम के साथ रहना आगामी मैचों के लिए महत्वपूर्ण होगा.
Ben Stokes on Jofra Archer: बर्मिंघम में भारत के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल किए जाने पर बात करते हुए कहा कि इस गेंदबाज के लिए इस सप्ताह टीम के साथ कुछ समय बिताना महत्वपूर्ण है. स्टोक्स ने इस दौरान यह भी कहा कि आर्चर एक बार फिर इंग्लैंड के लिए टेस्ट खेलने के लिए उत्सुक हैं. बता दें, बर्मिंघम टेस्ट बुधवार से शुरू होगा. इस टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. लेकिन इसमें आर्चर का नाम नहीं है.
जोफ्रा आर्चर ने अपना आखिरी टेस्ट फरवरी 2021 में खेला था और उन्हें टेस्ट में वापसी के लिए और इंतजार करना होगा. आर्चर ने 13 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 42 विकेट झटके हैं. आर्चर ने इस सप्ताह की शुरुआत में चार साल से अधिक समय में अपना पहला रेड-बॉल मुकाबला खेला, जब वह चेस्टर-ले-स्ट्रीट में डरहम के खिलाफ चार दिवसीय मैच में ससेक्स के लिए उतरे. इस दौरान उन्होंने 31 रन बनाए और 18 ओवरों में 1/32 के आंकड़े हासिल किए. आर्चर अपनी चोट के चलते लंबे समय से मैदान से दूर रहे थे. उन्होंने 2023 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप से वापसी की थी और उन्होंने इसके बाद टी20 मैच भी खेले, लेकिन अभी तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है.
बर्मिंघम में शुरू होने वाले मुकाबले की पूर्व संध्या पर मीडिया से सामने आए बेन स्टोक्स ने जोफ्रा आर्चर को लेकर कहा,"मुझे लगता है कि जॉफ को टेस्ट माहौल में आए हुए काफी समय हो गया है. आप जानते हैं, वह पिछले कुछ सालों में इंग्लैंड के लिए काफी व्हाइट-बॉल क्रिकेट खेल रहे हैं. इसलिए, इतने लंबे समय के बाद उनका हमारे साथ वापस आना, आप जानते हैं, मुझे लगता है कि सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह उनके लिए, टीम के लिए बहुत अच्छा है. मुझे लगता है कि जॉफ का इस सप्ताह ग्रुप में बने रहना बहुत महत्वपूर्ण है."
बेन स्टोक्स ने आगे कहा,"उसके लिए यह काफी लंबा समय रहा है, और पिछली बार जब वह टेस्ट ड्रेसिंग रूम में था, तो जाहिर है कि वह एक अलग व्यवस्था के तहत था. इसलिए, आप जानते हैं, मुझे लगा कि यह महत्वपूर्ण है, भले ही वह इस सप्ताह चयनित न भी हुआ हो, लेकिन उसे समूह के साथ समय बिताना चाहिए क्योंकि, आप जानते हैं, मुझे लगता है कि उम्मीद है कि हम उसे आगे चलकर इस सीरीज में भूमिका निभाते हुए देखेंगे." स्टोक्स ने इस दौरान यह भी कहा कि जोफ्रा आर्चर का टीम से साथ समय बिताना, इस सीरीज के बाकी मैचों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है.
स्टोक्स ने जोफ्रा को "अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली क्रिकेटर" कहा, चाहे उसके हाथ में गेंद का रंग कुछ भी हो. उन्होंने कहा, "हमने देखा है कि जब वह इंग्लैंड के लिए मैदान पर जाता है, जब उसके हाथ में गेंद होती है, तो खेल का पूरा माहौल बदल जाता है, चाहे वह किसी भी स्थिति में हो."
इस दौरान स्टोक्स ने बताया कि नेट पर आर्चर का सामना करना कैसा था, कुछ स्विंग और "सहज गति" का सामना करना पड़ा. स्टोक्स ने कहा,"मुझे उनका सामना किए हुए काफी समय हो गया है, इसलिए मेरे लिए भी यह एक तरह की चेतावनी है. लेकिन हां, मुझे लगता है कि सबसे पहले, जॉफ़ का ड्रेसिंग रूम में वापस आना बहुत अच्छा है और, आप जानते हैं, वह जिस मुकाम पर हैं, उसके लिए मैं वास्तव में उत्साहित हूं."
कप्तान ने कहा कि चोट की समस्या के बाद से वह आर्चर के साथ लगातार संपर्क में थे, और गेंदबाज़ "वापस आकर टेस्ट क्रिकेट में खेलने के लिए संकल्पित था ताकि खुद को चयन के लिए उपलब्ध करा सके." स्टोक्स ने कहा,"उसे और अधिक इच्छा खोजने के लिए किसी और कारण की आवश्यकता नहीं थी. उसे क्रिकेट खेलना पसंद है, उसे इंग्लैंड के लिए खेलना पसंद है."
दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल vs जो रूट: 33 टेस्ट के बाद किसका रिकॉर्ड है दमदार
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड में फेल हुई टीम इंडिया तो गौतम गंभीर की होगी 'छुट्टी'? रिपोर्ट में कोचिंग को लेकर हुआ बड़ा दावा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं