विज्ञापन

Mohammed Siraj: मियां भाई बने 'सीरीज के सिकंदर', इंग्लैंड में ऐसा करने वाले केवल दूसरे भारतीय

Mohammed Siraj: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में हुए सीरीज के आखिरी मुकाबले के आखिरी दिन मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने 6 रन की रोमांच जीत दर्ज की. सिराज ने 23 विकटों के साथ इस सीरीज का अंत किया है.

Mohammed Siraj: मियां भाई बने 'सीरीज के सिकंदर', इंग्लैंड में ऐसा करने वाले केवल दूसरे भारतीय
Mohammed Siraj: मिया भाई बने 'सीरीज के सिकंदर'
  • ओवल टेस्ट के आखिरी दिन मोहम्मद सिराज के शानदार प्रदर्शन से भारत ने इंग्लैंड को छह रन से हराया.
  • मोहम्मद सिराज ने इस सीरीज में सर्वाधिक 23 विकेट लेकर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई.
  • सिराज अब इंग्लैंड में भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Mohammed Siraj Record: ओवल टेस्ट के आखिरी दिन मोहम्मद सिराज के जादुई स्पैल के दम पर भारत ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से बराबरी करने में सफल हुई. टीम इंडिया पहली बार विदेशी धरती पर पांच टेस्ट की सीरीज का आखिरी मुकाबला जीतने में सफल हुई है. मोहम्मद सिराज इस सीरीज में भारत की जीत के नायक रहे, जो सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. 

सीरीज के सिकंदर 'मियां भाई' 

इंग्लैंड को आखिरी दिन सिर्फ 35 रन चाहिये थे और भारत को लेने थे चार विकेट. कइयों को भरोसा नहीं था कि भारतीय टीम इस मुकाम से मैच जीत लेगी लेकिन मोहम्मद सिराज कुछ और सोचकर आये थे और उन्होंने वह कर दिखाया जो क्रिकेटप्रेमी बरसों तक याद रखेंगे. चार में से तीन विकेट चटकाकर सिराज ने भारत को छह रन से चमत्कारिक जीत और सीरीज में बराबरी दिलाई. इसके साथ ही पिछले कुछ अर्से की सबसे कड़ी और नाटकीय सीरीज में से एक का शानदार अंत हुआ. मैच के आखिरी दिन सुबह अपने फोन पर 'बिलीव' इमोजी वॉलपेपर लगाने वाले सिराज ने 30.1 ओवर में 104 रन देकर पांच विकेट लिए. 

मोहम्मद सिराज ने इस सीरीज का अंत 23 विकेटों के साथ किया है और वह इस सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. सिराज ने 5 मैचों की 9 पारियों में 23 विकेट झटके. उन्होंने कुल 185.3 ओवर गेंदबाजी की. इस दौरान 26 ओवर मेडन रहे. सिराज सीरीज में दो बार फाइव विकेट हॉल लेने में सफल हुए हैं. जबकि एक मैच में उन्होंने फोर विकेट हॉल लिया. उनका सर्वोच्च प्रदर्शन 70 रन देकर 6 विकेट रहा. 

सिराज की इकॉनमी 4.02 की रही और औसत 32.43 का, जबकि स्ट्राइक रेट 48.39 का. यानी सिराज ने हर 49वीं गेंद पर इस सीरीज में विकेट निकाला है. सिराज कितने आगे रहे, भारतीय गेंदबाजी की तुलना में इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भारत के लिए दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बुमराह रहे, जिन्होंने 3 मैचों की 5 पारियों में 14 विकेट झटके. 

इन 23 विकटों के साथ ही सिराज ने एक बड़ा कारनामा  भी किया है. सिराज अब इंग्लैंड में भारत के लिए किसी एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में बुमराह के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं.  बुमराह ने 2021-2022 में 23 विकेट झटके थे. जबकि इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भुवनेश्वर कुमार है, जिन्होंने 2014 में 19 विकेट हासिल किए थे.

यह भी पढ़ें: WTC Points Table: ओवल की रोमांचक जीत से भारत ने प्वॉइंट्स टेबल में पलटी बाजी, पहुंची इस स्थान पर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com