विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2025

Ind vs Eng 4th T20I: "सैमसन ने तो हद कर दी भाई", लगातार चौथी बार एक ही शॉट पर गंवाया विकेट, फैंस भड़के

Sanju Samson: संजू सैमसन ने वह तमाम सहानुभूति गंवा दी है, जो उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी टीम में चयनित न होने पर बटोरी थी

Ind vs Eng 4th T20I: "सैमसन ने तो हद कर दी भाई", लगातार चौथी बार एक ही शॉट पर गंवाया विकेट, फैंस भड़के
Ind vs Eng 4th T20I: संजू सैमसन ने फैंस से मिली तमाम सहानुभूति गंवा दी है
नई दिल्ली:

Sanju Samson: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में न चुने जाने पर करोड़ों फैंस से सहानुभूति बटोरने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) अब उन्हीं प्रशंसकों के निशाने पर हैं. पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मैच में पारी की शुरुआत करने उतरे सैमसन एक बार फिर से नाकाम रहे. और तीन गेंद खेलने के बाद सिर्फ एक ही रन बना सके. चार मैचों के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान का औसत दस से भी नीचे गिर गया है, लेकिन हैरानी की जो बात है, वह यह है कि संजू चारों ही मैचों में एक ही पुल शॉट खेलने की कोशिश में आउट हुए. 

बस अंतर यह रहा कि जहां पहले तीन मैचों में संजू सैमसन इंग्लिश पेसर जोफ्रा आर्चर को पुल करने की कोशिस में आउट हुए, तो वहीं इस बार यह काम इलेवन में शामिल किए गए साकिब महमूद ने किया. बॉलर बदल गया, लेकिन न ही संजू सैमसन की जिद ही बदली और न ही उनके ओवर कॉन्फिडेंस में बदलाव कि वह पुल करके इंग्लिश पेसरों को डीप स्कवॉयर लेग के ऊपर से छ्क्का जड़ सकते हैं. बहरहाल, फैंस का गुस्सा बुरी तरह से सैमसन पर फूटा है. 

वही प्रशंसक अब संजू को खरी-खोटी सुना रहे हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह न मिलने पर उनका जोरदार  समर्थन कर रहे थे

यह मीम बताने के लिए काफी है कि अब सैमसन के समर्थक ही उनसे मुंह मोड़ते दिखाई पड़ रहे हैं

चार मैच...एक ही शॉट...और एक ही कहानी! हर फैंस अब इससे वाकिफ हो गा है

बढ़िया है जी...यह ताना भी बढ़िया है!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com