राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंग्लैंड की पहली पारी 319 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए बेन डकेट ने 151 गेंदों में 23 चौके और दो छक्कों के दम पर 153 रनों की पारी खेली. बेन डकेट इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उनके अलावा बेन स्टोक्स ने 41 और ओली पोप ने 39 रनों की पारी खेली. भारत ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे और पहली पारी के आधार पर भारत ने इंग्लैंड पर 126 रनों की बढ़त हासिल की है. इसके साथ ही भारतीय टीम ने 30 साल बाद एक बड़ा कारनामा किया है. दरअसल, साल 1993-1994 के बाद भारत ने पहली बार घर पर हुई किसी टेस्ट सीरीज के शुरुआती तीनों मैच में पहली पारी के आधार पर विरोधी टीम पर 100 से अधिक रनों की लीड हासिल की है. भारत ने आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ ऐसा किया था. बता दें, भारत ने इंग्लैंड पर पहले टेस्ट की पहली पारी में 190 रनों की बढ़त हासिल की थी. वहीं भारत ने दूसरे मैच में पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड पर 143 रनों की बढ़त हासिल की थी.
इंग्लैंड ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 2 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए थे. लेकिन तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की. मोहम्मद सिराज के चार विकेट तथा कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा के दो-दो विकेट झटके और इंग्लैंड तीसरे दिन पहली पारी में 71.1 ओवर में 319 रन पर सिमट गयी. भारत ने रोहित शर्मा और जडेजा के शतकों की बदौलत पहली पारी में 445 रन बनाये थे. इंग्लैंड ने लंच तक पांच विकेट पर 290 रन बना लिये थे लेकिन इसके बाद सिराज ने बेन फोक्स, रेहान अहमद और जेम्स एंडरसन के विकेट झटक लिये. वहीं जडेजा ने खतरानक दिख रहे बेन स्टोक्स (41) और टॉम हार्टले के विकेट प्राप्त किये.
इंग्लैंड ने सुबह दो विकेट पर 207 रन से खेलना शुरू किया. सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने रात की 133 रन की पारी को 153 रन में तब्दील किया. उनकी 151 गेंद की शानदार पारी में 23 चौके और दो छक्के जड़े थे. वह बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप का शिकार हुए जिन्होंने लंच से पहले दो विकेट झटके थे. इंग्लैंड ने अपने अनुभवी खिलाड़ी जो रूट (18) का विकेट गंवा दिया जो रात के स्कोर में नौ रन ही जोड़ सके. वह जसप्रीत बुमराह की गेंद पर रिवर्स शॉट खेलकर दूसरी स्लिप में खड़े यशस्वी जायसवाल को कैच दे बैठे। 21 पारियों में यह नौवीं दफा है जब बुमराह ने इंग्लैंड के सबसे सफल बल्लेबाज का विकेट झटका हो. रूट के इस आसान विकेट के तुरंत बाद कुलदीप ने जॉनी बेयरस्टो (शून्य) को खाता भी नहीं खोलने दिया. बेयरस्टो तेजी से टर्न लेती गेंद को बैकफुट में खेलकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: तीसरे दिन काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी है टीम इंडिया, बीसीसीआई ने बताया कारण
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: रोहित शर्मा ने इस रिकॉर्ड लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे, इस मामले में धोनी से निकले आगे