विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2024

IND vs ENG 3rd Test: रोहित शर्मा ने इस रिकॉर्ड लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे, इस मामले में धोनी से निकले आगे

रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के बीच चौथे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी हुई. रोहित शर्मा ने इस दौरान अपना शतक लगाया था. राजकोट में रोहित शर्मा के बल्ले से आया शतक, उनके टेस्ट करियर का 11वां शतक रहा.

IND vs ENG 3rd Test: रोहित शर्मा ने इस रिकॉर्ड लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे, इस मामले में धोनी से निकले आगे
IND vs ENG 3rd Test: रोहित शर्मा ने इस रिकॉर्ड लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के पहले दिन भारतीय कप्तान ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. लेकिन इसके बाद भारत ने 33 के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के बीच चौथे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी हुई.  रोहित शर्मा ने इस दौरान अपना शतक लगाया था. राजकोट में रोहित शर्मा के बल्ले से आया शतक, उनके टेस्ट करियर का 11वां शतक रहा. रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी के दौरान कई रिकॉर्ड् बनाए. रोहित बीते दो टेस्ट में सिर्फ 93 रन बना पाए थे, लेकिन राजकोट में उन्होंने 196 गेंदों में 131 रनों की पारी खेली थी.

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली अपनी पारी के दौरान बतौर भारतीय कप्तान सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. रोहित शर्मा के नाम बतौर कप्तान 4527 रन हो गए है. जबकि सचिन तेंदुलकर के नाम 4508 रन थे. इस लिस्ट में टॉप पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान भारत के लिए 12883 रन बनाए हैं. इसके बाद लिस्ट में दूसरे स्थान पर महेंद्र सिंह धोनी हैं, जिन्होंने 11207 रन बनाए हैं. मोहम्मद अज़हरुद्दीन 8095 रनों के साथ लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. जबकि सौरव गांगुली ने बतौर कप्तान भारत के लिए 7643 रन बनाए हैं और वो लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. इसके बाद रोहित शर्मा है.

रोहित शर्मा ने अपनी पहली पारी के दौरान भारत के लिए टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है. महेंद्र सिंह धोनी ने 90 टेस्ट में भारत के लिए 78 छक्के लगाए थे, जबकि रोहि्त शर्मा के नाम अब कुल 79 छक्के हो गए हैं. वीरेंद्र सहवाग ने अपने टेस्ट करियर में भारत के लिए 90 छक्के लगाए हैं और वो इस लिस्ट में टॉप पर हैं.

इसके अलावा रोहित शर्मा सौरव गांगुली को पछाड़कर भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर आ गए. सौरव गांगुली ने अपने करियर में 18575 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए थे, जबकि पहली पारी के बाद रोहित शर्मा के नाम 18577  रन अंतरराष्ट्रीय रन है. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने 34357 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 26733 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं. राहुल द्रविड़ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए 24208 रन बनाए हैं और वो इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. रोहित शर्मा ने 262 वनडे मैचों में 49.12 की औसत से 10,709 रन बनाए हैं, जिसमें 31 शतक और 55 शतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 है.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: बेन डकेट के तूफान में उड़ा धोनी का रिकॉर्ड, इंग्लैंड के बल्लेबाज ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: तीसरे दिन काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी है टीम इंडिया, बीसीसीआई ने बताया कारण

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com