
Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat kohli's half century) ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे (Ind vs Eng 3rd DOI) अर्द्धशतक जड़कर शानदार वापसी की, लेकिन इसी के साथ ही उनकी और इंग्लिश लेग स्पिनर आदिल रशीद (Virat kohli vs Adil Rashid) के बीच दुश्ननी की खाई भी लगातार बढ़ती जा रही है. रशीद ने कोहली को विकेट के पीछे लपकवाकर अपने खिलाफ तो विराट का आकंड़ा खराब कर ही दिया, तो वहीं तमाम लेग स्पिनरों को भी संदेश दे दिया कि कोहली का यहां पेंच फंसा हुआ है और प्लान करके उनका विकेट लिया जा सकता है. कोहली का वनडे में औसत करीब 57 का है, लेकिन अपने खिलाफ उन्होंने कोहली का औसत 23 से भी नीचा का कर दिया है.
इस तस्वीर ने फैंस को किया चिंतित
कोहली का वनडे में 10 पारियों में आदिल से आमना-सामना हुआ है. इसमें उन्होंने खेलीं 130 गेंदों पर 112 रन बनाए, तो आदिल ने पांच बार पूर्व कप्तान को चलता किया. और तूफानी औसत वाले कोहली का आंकड़ा इस इंग्लिश लेग स्पिनर के खिलाफ सिमट कर 22.40 का रन गया. जाहिर कि जब कोहली और आदिल रशीद का अगली बार आमना-सामना होगा, तो इस औसत के गिरने का और भी खतरा कोहली पर मंडरा रहा होगा. बहरहाल, यहां चिंता की बात सिर्फ औसत ही नहीं है. मामला इससे कहीं आगे का है.
फैंस परेशानी की एक बड़ी वजह यह भी है
कोहली के फैंस के परेशान होने की वजह आदिल के खिलाफ सिर्फ कोहली का औसत ही नहीं है, बल्कि एक चैलेंज विराट के लिए यह भी है कि यह इंग्लिश बॉलर कोहली को सबसे ज्यादा आउट करने वाला गेंदबाज बन सकता है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक न्यूजीलैंड के पूर्व पेसर टीम साऊदगी और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड दो ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने संयुक्त रूप से कोहली को सबसे ज्यादा आउट किया है. इन दोनों ने विराट को 11-11 बार आउट किया है. वहीं, इंग्लिश तिकड़ी आदिल रशीद, मोईन अली और जेम्स एंडरसन ने कोहली को 10-10 बार आउट किया है. बाकी दो दो संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में आदिल रशीद के सामने प्रेरणा बड़ी है. और वह बाकी सभी को पछाड़कर कोहली को बारहवीं बार आउट कर सकते हैं. और इसके लिए उन्हें सिर्फ एक ही विकेट की दरकार है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं