
Shubman Gill Press Conference: इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? क्या भारत दो स्पिनर के साथ उतरेगा? क्या जसप्रीत बुमराह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे, ये वो सवाल थे जो फैंस के मन में हैं और जब मैच की पूर्व संध्या पर शुभमन गिल मीडिया के सामने आए तो उन्होंने सभी सवालों के जवाब दिए. शुभमन गिल ने इस दौरान साफ तौर पर कहा कि बुमराह दूसरे मैच के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन वह दूसरे मैच में खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर फैसला आखिरी समय लिया जाएगा.
शुभमन गिल ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा,"आमतौर पर ऐसा होता नहीं है कि इंग्लैंड में आपको दो स्पिनर खेलते हुए दिखते हैं. लेकिन मौसम वैसा नहीं रहा है, थोड़ी बारिश और धूप भी अच्छी निकली हुई है. आखिरी मुकाबले में भी हमें फील हुआ कि हमारे पास एक और अतिरिक्त स्पिनर होता, तो मैच और अच्छा बन सकता था. थोड़े पैच थे विकेट में, जिसका फायदा उठा सकते थे हम."
गिल ने आगे कहा,"जब भी जड्डू भाई डाल रहे थे तो लग रहा था चांस बन रहे हैं. और रन को रोकना भी हमें लगा कि स्पिनर के लिए आसान है. खासकर जब बॉल पुराना हो जाता है. इन परिस्थितियों में बॉल 30-40 ओवर के बाद स्विंग नहीं हो रहा, विकेट भी अच्छी है बल्लेबाजी के लिए."
शुभमन गिल ने दूसरे स्पिनर को लेकर आगे कहा,"अगर तेज गेंदबाजों के लिए उतने चांस नहीं बन पा रहे हैं तो उन्हें लगता है कि दूसरा स्पिनर, आपको इन विकेट पर, आपको चांस नहीं भी बनाकर देगा तो रन नहीं बनने देगा, दूसरी नई गेंद आने तक, जहां पर चांस अधिक होंगे. तो पिछले मैच को देखकर मुझे लगा कि अगर वैसा ही विकेट रहने वाला है, जैसा पिछले मैच में था, दूसरा स्पिनर एक बुरा ऑप्शन नहीं होगा."
इसके अलावा शुभमन गिल ने बताया कि ऐसी परिस्थितियों में सबसे महत्वपूर्ण होता है कि अगर आप पहले ही दिन गेंदबाजी कर रहे हैं तो दूसरे स्पिनर का कैसे इस्तेमाल करेंगे. वहीं जब उनसे पूछा गया कि आपका क्या कॉल होगा तो इस पर उन्होंने कहा कि यह आपको कल(बुधवार को पता चलेगा).
वहीं जब उनसे पूछा गया कि वह किस स्पिनर के साथ जाएंगे, क्या इसको लेकर वह फैसला कर चुके हैं. इसको लेकर शुभमन गिल ने कहा,"हां. एक तरह से. मैंने अभी तक विकेट नहीं देखा है. एक आखिरी बार विकेट देखना चाहूंगा. जिसके बाद हम प्लेइंग इलेवन का फैसला लेंगे."
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "वह शमी की तरह..." इरफान पठान ने बताया जसप्रीत बुमराह की जगह दूसरे टेस्ट में खेल सकता है यह गेंदबाज
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: जोफ्रा आर्चर को प्लेइंग XI में क्यों नहीं मिला मौका? कप्तान बेन स्टोक्स ने दिया जवाब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं