विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2021

Ind vs Eng 2nd ODI: दूसरे वनडे में ये दो बदलाव कर सकती है टीम विराट, पूरी टीम पर नजर दौड़ा लें

Ind vs Eng 2nd ODI: पहले वनडे में भारत ने बहुत ही प्रभावी प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 66 रन से मात दी थी. और शुक्रवार को टीम विराट (Virat Kohli) सीरीज फतह करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इस मैच में भारत का इलेवन में दो बदलाव करना एकदम तय है.

Ind vs Eng 2nd ODI: दूसरे वनडे में ये दो बदलाव कर सकती है टीम विराट, पूरी टीम पर नजर दौड़ा लें
Ind vs Eng: कुलदीप यादव पर गाज गिरनी तय है
नई दिल्ली:

टीम इंडिया शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा बहुत ही अहम मुकाबला खेलने जा रही है. और क्रिकेटप्रेमियों की बहस का केंद्र सीरीज जीत और टीम इलेवन संयोजन को लेकर हो गया है, जो श्रेयस (Shreyas Iyer) के बाहर होने के बाद अलग होगा. टीम संयोजन बल्लेबाज और गेंदबाजों के लिहाज से तो वही होगा, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने इस मुकाबले के लिए दो बदलाव करने का मन बना लिया है. एक बदलाव अय्यर की जगह होगा, तो एक चाइनामैन कुलदीप यादव की जगह, जो पहले मुकाबले में हत्थे से उखड़े नजर आए. पहले मैच में कुलदीप ने 9 ओवरों में 68 रन खर्च कर डाले थे और उन्हें कोई विकेट नसीब नहीं हुआ था. 

कोहली को बयानों को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत, पूर्व क्रिकेटर-अंपायर ने विराट पर लगाए ये आरोप

वहीं, कुलदीप थोड़े अनफिट भी दिखायी पड़े यही वजह है कि अब मैनेजमेंट ने दूसरे वनडे में एक बार फिर से चहल का रुख करने का मन बनाया है, तो वहीं श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव को जगह मिलेगी. अब देखने की बात यह होगी कप्तान विराट कोहली बैटिंग ऑर्डर को क्या फैसला लेते हैं. 

शिखर धवन ने बताया कि वह और रोहित पावर-प्ले में खुलकर क्यों नहीं खेले

सभी ने देखा कि टी20 में विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव के लिए नंबर तीन को छोड़ते हुए पारी की शुरुआत करने चले गए थे, लेकिन इस बार यह मुश्किल दिखायी पड़ रहा है और उम्मीद है कि सूर्यकुमार यादव नंबर चार पर ही खेलेंगे और यह उनके और टीम इंडिया के लिए एक आदर्श स्थिति भी है. दूसरे वनडे की संभावित टीम इस  प्रकार है: 

1. विराट कोहली (कप्तान) 2. रोहित शर्मा 3. शिखर धवन 4. केएल राहुल 5.  सूर्यकुमार यादव 6. हार्दिक पंड्या 7. क्रुणाल पंड्या 8. शार्दूल ठाकुर 9. भुवनेश्वर कुमार 10 प्रसिद्ध कृष्णा 11. युजवेंद्र चहल 
 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com