इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर, अंपायर और पत्रकार डेविड लॉयड (David Lloyd) ने कहा है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को बहुत ही सोच-समझकर और सतर्कता के साथ बोलना चाहिए क्योंकि जो भी वह बोलते हैं, उसका असर और परिणाम होता है. ध्यान दिला दें कि एक दिन पहले ही विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के अंपायर्स कॉल को लेकर किए गए सवाल पर कहा था कि अंपायर कॉल को डिसीजन रिव्यू सिस्टम (Decision Review system) से हटा देना चाहिए. और अगर गेंद स्टंप के किसी भी हिस्से से टकरा रही है, तो बल्लेबाज को आउट करार दिया जाना चाहिए. डेविड लॉयड ने विराट के इसी बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. लॉयड ने इंग्लैंड के भारत दौरे में विराट पर अंपायरों पर दबाव बनाने, उनके प्रति असम्मान दर्शाने और फैसलों का विरोध करने का भी आरोप लगाया है.
श्रेयस अय्यर पचास ओवरों के टूर्नामेंट के लिए लंकाशायर क्लब से जुड़ेंगे
Happy birthday today to @BumbleCricket David Lloyd.... keep on the front foot... pic.twitter.com/etkTKamIwp
— Pete Conway (@poppapete299) March 18, 2021
लॉयड ने इंग्लैंड के एक अग्रणी अखबार के लिए लिए लेख में कहा कि विराट कोई बात कहते हुए इसके परिणाम को ध्यान में रखते दिखायी नहीं पड़ते. अगर प्रत्येक बात को आउट करार दिया जाता है, जिसमें गेंद का बेल्स से टकराना भी शामिल है, तो सभी टेस्ट मैच दो दिन में खत्म हो जाएंगे, तो वनडे मुकाबला चार घंटे में समाप्त हो जाएगा.
लॉयड ने कहा कि जब वह अंपायर थे, तो कई बार उन्होंने यह सोचकर बल्लेबाज को नॉट आउट करा दिया कि गेंद स्टंप्स से टकरा भी सकती है और नहीं भी टकरा सकती. छोटे से छोटे संदेह का ध्यान रखा जाना चाहिए. और आज भी हालात ऐसे हो सकते हैं जैसा हमें डीआरएस में नजदीकी कॉल में दिखायी पड़ता है. पूर्व अंपायर ने कहा कि क्या आप सोचते हैं कि अगर हर बात पर और जल्दबाजी में बल्लेबाज को आउट करार दिया गया, तो ब्रॉडकास्टर को कितनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी ?
अंपायर्स कॉल भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा, कोहली बरकरार रखना चाहते हैं 'पुराना तरीका'
कोहली ने कहा था कि अगर गेंद स्टंप के किसी भी हिस्से से टकराती है, तो बल्लेबाज को आउट करार दिया जाना चाहिए. कोहली ने कहा कहा कि जब चौथे वनडे में जब डेविड मलान ने एक संदेहास्पद कैच पकड़ा था, तो इंग्लैंड के खिलाड़ी अंपायर पर सॉफ्ट सिग्नल से आउट देने का दबाव बना रहे थे. इस पर लॉयड ने कहा कि पहली बात तो यह कि सॉफ्ट सिग्नल मैदानी अंपायरों को ज्यादा से ज्यादा शक्ति प्रदान करता है. उन्होंने लिखा कि मैं नहीं जानता है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी अहमदाबाद में अंपायर नितिन पटेल पर दबाव बना रहे थे या नहीं, लेकिन मैं एक बाद जानता हूं. और वह यह कि इस पूरे दौरे में विराट अंपायरों पर दबाव बना रहे हैं, उनके प्रति असम्मान दिखा रहे हैं और फैसलों पर आपत्ति दर्ज करा रहे हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं