विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2021

Ind vs Eng 2nd ODI: दूसरे वनडे से पहले इंग्लैंड को जोर का झटका, कप्तान मोर्गन बाकी सीरीज से बाहर हुए और....

Ind vs Ind 2nd ODI: मोर्गन ने कहा कि आज ट्रेनिंग से पहले मैंने हाथ पर फिर से पट्टी करायी, लेकिन जल्द ही यह साफ हो गया कि मैं चोट को बचाने की कोशिश कर रहा हूं और गेंद को पकड़ने के लिए गलत पोजीशन में जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि इन दिनों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आप मैदान पर कुछ भी नहीं छिपा सकते. खासतौर पर वनडे सीरीज में.

Ind vs Eng 2nd ODI: दूसरे वनडे से पहले इंग्लैंड को जोर का झटका, कप्तान मोर्गन बाकी सीरीज से बाहर हुए और....
Ind vs Eng: इयॉन मोर्गन का सीरीज से हटना इंग्लैंड को मनोवैज्ञानिक रूप से कमजोर करेगा
पुणे:

शुक्रवार को खेले जाने वाले दूसरे डे-नाइट वनडे (2nd ODI) से पहले इंग्लैंड टीम को जोरदार झटका लगा है और कप्तान इयॉन मोर्गन (Eoin Morgan) पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. इयॉन मोर्गन पहले वनडे में चोटिल हो गए थे. उनके हाथ में चार टांके लगे थे. मोर्गन की जगह इयॉन मोर्गन (Eoin Morgan) की जगह बेन स्टोक्स (Ben Stokes) बाकी मैचों में कप्तानी करेंगे. वहीं, एक और खिलाड़ी और पहले मैच में खेलने वाले सैम बिलिंग्स (Sam Billings) एक और खिलाड़ी हैं, जो चोटिल होने के कारण दूसरे मैच में नहीं खेलेंगे लेकिन आखिरी मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. बिलिंग्स को दूसरे मैच में कंधे में चोट लगी थी.

दूसरे वनडे में ये दो बदलाव कर सकती है टीम विराट, पूरी टीम पर नजर दौड़ा लें

इस सूरत में अब जहां लियम लिविंगस्टोन अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज करेंगे, तो डेविड मलान को भी वनडे मुकाबला खेलने को मिलेगा. मलान को कवर के रूप में वनडे टीम में शामिल किया गया था, जो इस समय प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. मोर्गन की बात करें, तो उनकी तर्जनी उंगली और अंगूठे के बीच चार टांके आए थे. पहले उम्मीद की जा रही थी कि वह मैच तक फिट हो जाएंगे, लेकिन वीरवार को फील्डिंग ड्रिल्स में हिस्सा लेने के बाद मोर्गन ने खुद को अनफिट करार दिया. 

चोटिल श्रेयस अय्यर ने बायो-बबल छोड़ा, किया और मजबूत वापसी करने का वादा

मोर्गन ने कहा कि आज ट्रेनिंग से पहले मैंने हाथ पर फिर से पट्टी करायी, लेकिन जल्द ही यह साफ हो गया कि मैं चोट को बचाने की कोशिश कर रहा हूं और गेंद को पकड़ने के लिए गलत पोजीशन में जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि इन दिनों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आप मैदान पर कुछ भी नहीं छिपा सकते. खासतौर पर वनडे सीरीज में. इसलिए उपलब्धता की बाबत निर्णय लेने में मुझे ज्यादा समय नहीं लगा.  इंग्लिश कप्तान बोले कि यह काफी प्रतिक्रिया वाली चोट थी. यह बहुत ही हताश करने वाली स्थिति है कि मैं इस बारे में कुछ नहीं कर सकता. अब मामला लगे जख्म को भरने देने का है. मेरा बटलर में पूरा भरसा है और टीम मेरी अनुपस्थिति से तालमेल बैठा लेगी. 


VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com