विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2021

Ind vs Eng: चोटिल श्रेयस अय्यर ने बायो-बबल छोड़ा, किया और मजबूत वापसी करने का वादा

Ind vs Eng: पहले वनडे में इंग्लैंड की पारी के आठवें ओवर में शार्दुल ठाकुर की गेंद को जॉनी बेर्यस्टो ने ड्राइव किया जिसे रोकने के लिये अय्यर ने डाइव लगायी और वह चोटिल हो गये. वह दर्द से कराह उठे और उन्हें तुरंत मैदान छोड़ना पड़ा था. बीसीसीआई ने मंगलवार को बताया था कि अय्यर के बायें कंधे की हड्डी खिसक गयी है.

Ind vs Eng: चोटिल श्रेयस अय्यर ने बायो-बबल छोड़ा, किया और मजबूत वापसी करने का वादा
Ind vs Eng: श्रेयस अय्यर को गलत समय पर चोट लगी है और उन्हें खासा नुकसान झेलना पड़ेगा
पुणे:

भारत के चोटिल बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) से बाहर निकल गये हैं क्योंकि कंधे की चोट के कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के बाकी बचे मैचों और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के पूरे सत्र में नहीं खेल पाएंगे.  इस बल्लेबाज ने हालांकि दमदार वापसी का वादा किया है,  इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को पहले वनडे के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय अय्यर के बायें कंधे की हड्डी खिसक गयी थी जिसका उन्हें आपरेशन करवाना पड़ेगा. इस कारण वह कम से कम चार महीने तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने दूसरे वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, ‘श्रेयस अय्यर जैव सुरक्षित वातावरण से बाहर निकल गये हैं.'

कोहली को बयानों को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत, पूर्व क्रिकेटर-अंपायर ने विराट पर लगाए ये आरोप

इससे पहले अय्यर ने कहा कि वह चोट से उबरने के बाद दमदार वापसी करने के लिये प्रतिबद्ध है. अय्यर ने ट्वीट किया, ‘‘कहा जाता है न कि जितना बड़ा झटका उतनी दमदार वापसी. मैं जल्द ही वापसी करूंगा. मैं आपके संदेशों को पढ़ रहा हूं तथा इस प्यार और समर्थन से अभिभूत हूं. सभी का तहेदिल से आभार.' इस 26 वर्षीय बल्लेबाज के इंग्लिश काउंटी टीम लंकाशार की तरफ से एकदिवसीय टूर्नामेंट में खेलने की संभावना भी नहीं है. लंकाशार ने 23 जुलाई से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिये अय्यर को अनुबंधित करने की घोषणा सोमवार को की थी.

शिखर धवन ने बताया कि वह और रोहित पावर-प्ले में खुलकर क्यों नहीं खेले

पहले वनडे में इंग्लैंड की पारी के आठवें ओवर में शार्दुल ठाकुर की गेंद को जॉनी बेर्यस्टो ने ड्राइव किया जिसे रोकने के लिये अय्यर ने डाइव लगायी और वह चोटिल हो गये. वह दर्द से कराह उठे और उन्हें तुरंत मैदान छोड़ना पड़ा था. बीसीसीआई ने मंगलवार को बताया था कि अय्यर के बायें कंधे की हड्डी खिसक गयी है. अय्यर ने आईपीएल के पिछले सत्र में दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई की थी. उनकी अनुपस्थिति में दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत, आस्ट्रेलियाई स्टीव स्मिथ या ऑफ स्पिनर आर अश्विन को कप्तानी सौंप सकता है.
 

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com