Virat Kohli umpire controversy: भारत ने बांग्लादेश (IND vs BAN) को 7 विकेट से हरा दिया. भारत की जीत में कोहली ने कमाल की पारी खेली और 103 रन बनाकर नाबाद रहे.बता दें कि कोहली ने अपने वनडे करियर का 48वां शतक पूरा किया तो वहीं कोहली के शतक पूरा होने में केएल राहुल का भी हाथ रहा. राहुल ने कोहली को शतक पूरा करने के लिए मोटीवेट किया जिसके कारण किंग शतक लगाने में सफल रहे. वहीं. दूसरी ओर मैच के दौरान एक ऐसी भी घटना घटी जिसने विवाद खड़ा कर दिया. दरअसल, जब कोहली 97 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और भारत को जीत के लिए 2 रनों की दरकार थी. ऐसे में गेंदबाज नुसुम अहमद42वां ओवर कर रहे थे. तभी एक गेंद डाउन द लेग पड़ी जिसे कोहली ने छोड़ दिया. गेंद विकेटकीपर के पास गई. लेकिन लेग साइड की लाइन में गेंद होने के बाद भी अंपायर रिचर्ड केटलबरो ने उस गेंद को वाइड करार नहीं दिया. जिसका फायदा कोहली ने उठाया और बाद में छक्का लगाकर भारत को जीत ही नहीं बल्कि अपना शतक भी पूरा किया.
Umpire doesn't give wide to virat
— Saurabh Raj (@sraj57454) October 19, 2023
Best moment of match. 🤣🔥🔥#INDvsBAN #ViratKohli pic.twitter.com/L621N4ciur
This one is for you #ViratKohli ❤️#INDvsBAN pic.twitter.com/zw6mwbokNF
— Richard Kettleborough (@RichardUmpire1) October 19, 2023
लेकिन मैच के बाद अंपायर (umpire Wide controversy) के इस फैसले ने विवाद पैदा कर दिया. लोग सोशल मीडिया पर अंपायर के इस फैसले को गलत बताने लगे. सोशल मीडिया पर इस फैसले को लेकर तरह-तरह की बातें भी हो रही है. वैसे, भारत ने 7 विकेट से बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की.
यह भी पढ़ें: इस वजह से विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद सभी के सामने कहा- "सॉरी"
#ViratKohli #indiavsbangladesh #INDvBAN #Umpire should be given the #IMPACT player of the match.
— Swapnananda Jena (@Iam__sipp) October 19, 2023
😂😂😂#ViratKohli #Pune #RichardKettleborough #TeamBharat pic.twitter.com/oZu8fe2C6Q
भारत के पूर्व कप्तान कोहली ने वर्ल्ड कप के इतिहास में चेस करते हुए पहली बार शतक पूरा किया है. वहीं, वर्ल्ड कप में कोहली का यह तीसरा शतक है. इसके अलावा वर्ल्ड कप के इतिहास में बांग्लादेश के खिलाफ विराट ने यह दूसरा शतक भी ठोका है. अब भारतीय टीम इस जीत के बाद अपना अगला मैच न्यूजीलैंड के साथ 22 अक्टूबर को खेलने वाली है. इस समय प्वाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड पहले नंबर पर है तो वहीं भारत दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. ऐसे में 22 अक्टूबर को होने वाला मैच काफी अहम होने वाला है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं