विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2024

IND vs BAN: बहुत रुलाया था मुश्फिकुर ने पाकिस्तानी बॉलरों को, अश्विन ने कर दिया इतना बुरा हाल

Ravichandran Ashwin: अश्विन ने मुश्फिकुर को बता दिया है कि वह सीरीज में उनका पीछा नहीं छोड़ने जा रहे

IND vs BAN: बहुत रुलाया था मुश्फिकुर ने पाकिस्तानी बॉलरों को, अश्विन ने कर दिया इतना बुरा हाल
ind vs Ban: मुश्फिकुर और अश्विन की चली आ रही "लड़ाई' में भारतीय स्पिनर फिर से बीस छूटा
नई दिल्ली:

बांग्लादेश इतिहास में सबसे महान बल्लेबाज का दर्जा हासिल कर चुके मुश्फिकुर रहीम ने पिछले दिनों पाकिस्तान के खिलाफ मिली 2-0 से जीत में बल्ले से कोहराम मचा दिया था. पाकिस्तानी गेंदबाज त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहे थे रहे थे. सीरीज में मुश्फिकुर सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में दूसरे नंबर के बल्लेबाज थे, लेकिन जब भी यह दिग्गज बल्लेबाज अश्विन के सामने आता है, तो उसकी घिग्गी बंध जाती है. दूसरी पारी में 515 रनों के बोझ में दबी बांग्लादेश टीम मुश्फिकुर से बड़ी पारी की आस कर रही थी, लेकिन ऑन ड्राइव या कहें कि हाफ हेलीकॉप्टर शॉट खेलने को मजबूर हुए मुश्फिकुर मिडऑन पर केएल राहुल को कैच देकर पवेलियन लौट गए. इसी के साथ ही उनका अश्विन के खिलाफ आंकड़ा और भी ज्यादा खराब हो गया.

अश्विन ने कर दिया यह हाल

चेन्नई में फिर से साफ हो गया कि मुश्फिकुर जब भी अश्विन के सामने आते हैं, तो उनकी कलई खुल जाती है कि वह इतने दिग्गज होने के बावजूद भी भारतीय ऑफ स्पिनर की काट नहीं निकाल सके है. आंकड़े  तो साफ-साफ इसकी पुष्टि कर रहे हैं. अभी तक अश्विन के खिलाफ 11 पारियां खेल चुके मुश्फिकुर ने 207 गेंद खेलकर सिर्फ 143 ही नन बनाए हैं. और अश्विन ने इस दौरान 5 बार उन्हें अपना शिकार बनाया है. इस तरह अश्विन के खिलाफ रहीम सिर्फ 28.6 का ही औसत निकाल सके हैं

पाकिस्तान के खिलाफ था ऐसा प्रदर्शन

अगर पिछले दिनों बांग्लादेश मेजबान पाकिस्तान को उसकी धरती पर 2-0 से मात देकर इतिहास रच सका, तो उसमें मुश्फिकुर रहीम का बड़ा योगदान रहा था. रहीम ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 191 रनों के इकलौते शतक से 108 के औसत से 216 रन बनाए थे. और वह मोहम्मद रिजवान (294) के बाद दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज थे. ऐसे में उनकी टीम को मुश्फिकुर रहीम से चेन्नई में बहुत ज्यादा उम्मीदें थीं, लेकिन अश्विन ने रहीम की चीखें निकाल दीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: