Ind vs Aus: वेंकटेश प्रसाद ने फिर से साधा केएल राहुल पर निशाना, पूर्व पेसर ने लगाई ट्वीट्स की झड़ी

India vs Australia 2nd Test: वास्तव में शायद ही किसी खिलाड़ी ने किसी खिलाड़ी के लिए इतने सख्त शब्दों का इस्तेमाल किया होगा, जैसा वेंकटेश (venkatesh prasad ) ने केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर कहा है

Ind vs Aus:  वेंकटेश प्रसाद ने फिर से साधा केएल राहुल पर निशाना, पूर्व पेसर ने लगाई ट्वीट्स की झड़ी

Ind vs Aus 2nd Test: केएल राहुल के हाथ से समय निकल रहा है

खास बातें

  • और सख्त हुए वेंकटेश प्रसाद
  • एक के बाद एक कई लगातार ट्वीट पोस्ट किए
  • पिछले कई उदाहरणों को सामने रखा
नई दिल्ली:

अब यह तो आप जानते ही हैं कि भारत के पूर्व पेसर वेंकटेश प्रसाद ने हालिया समय में केएल राहुल की कितनी तीखी आलोचना की है. ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, जब उन्होंने केएल राहुल के टेस्ट औसत को निम्न स्तरीय करार दिया था. और जब केएल अरुण जेटली स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन एक बार फिर से 17 रन बनाकर सस्ते में सिमट गए, तो वेंकटेश प्रसाद को फिर से प्रहार करने का मौका मिल गया. और प्रसाद ने केएल राहुल के लिए एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए उन पर बड़ा हमला बोला है. वैसे केएल राहुल को घेरने वाले इकलौते प्रसाद ही नहीं हैं, फैंस भी इस कर्नाटकी ओपनर को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. इसमें कोई दो राय नहीं कि ऐसे समय जब शुबमन गिल बाहर बैठे हैं, तो केएल के हाथ से समय निकल रहा है.

SPECIAL STORIES: 

'पहले बल्ले पर या पैड पर लगी गेंद, कंफ्यूजन में अंपायर ने दिया आउट, पवेलियन पहुंचकर भड़क गए विराट


IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को झटका, दूसरे टेस्ट से बाहर हुए डेविड वॉर्नर

ध्यान दिला दें कि मेहमान टीम के खिलाफ बाकी बचे दो टेस्ट मैच की टीम अभी घोषित होना बाकी है. बहरहाल, वेंकटेश प्रसाद के कमेंट की बात करें, तो उन्होंने ट्वीटर पर कमेंट पोस्ट करते हुए लिखा, "केएल राहुल के रनों का सूखा जारी है. इसका बहुत ज्यादा लेना-देना प्रबंधन की जिद से है, जो ऐसे खिलाड़ी को खिला रहा रही है, जो टीम का हिस्सा ही नहीं दिखा है. पिछले कम से कम बीस साल में कोई भी भारतीय बल्लेबाज इतने कम औसत के साथ इतने टेस्ट मैच नहीं खेला. उनका टीम में शामिल होना....." प्रसाद ने अपना कमेंट फैंस की प्रतिक्रिया के लिए अधूरा छोड़ दिया, तो प्रशंसकों ने इसे अपने-अपने तरीके से पूर्ण भी किया. वास्तव में प्रसाद ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए केएल राहुल पर निशाना साधा. अब बारी-बारी से सभी देखिए.

वेंकटेश लिख रहे हैं कि जानते-बूझते प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को दूर रखा जा रहा है

उनका टीम में शामिल करना न्याय को डिगाता है. प्रसाद ने कुछ उदाहरण भी दिए

वेंकटेश कह रहे हैं कि वह भारत के शीर्ष 10 ओपनरों में भी शामिल नहीं है

--- ये भी पढ़ें ---

* "'चल पठान आउट करके दे', किंग कोहली ने जडेजा को विकेट लेने के लिए खास अंदाज में चीयर कर उकसाया, देखें Video
* विकेट गिरने का जश्न मनाते हुए अश्विन ने मोहम्मद शमी के कान पकड़ लिए, गेंदबाज के रिएक्शन ने लूटी महफिल, देखें Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com