विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2022

मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से हुए बाहर, कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए, इस पेसर को मिली जगह

Aus vs Ind T20: मोहम्मद शमी का सीरीज से बाहर होना भारत के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है. विश्व कप टीम का चयन होने के बाद से शमी लगातार चर्चा में बने हुए हैं

मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से हुए बाहर, कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए, इस पेसर को मिली जगह
भारतीय पेसर मोहम्मद शमी
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के साथ मंगलवार से शुरू होने जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को जोर का झटका लगा है और सूत्रों के अनुसार टी20 विश्व कप (T20 World Cup) लिए टीम में न चुने गए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami  is ruled out) कोविड-19 पॉजिटिव होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. जहां, टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों ने मोहाली पहुंच गए हैं,  लेकिन शमी शहर नहीं पहुंचे हैं. बीसीसीआई अधिकारियों और टीम मैनेजमेंट को को शमी से जुड़ी जानकारी टीम के मोहाली पहुंचने के बाद मिली. और यह खबर मिलते ही शमी के उन समर्थकों को बहुत ही निराशा हुयी है, जो इस पेसर के लिए विश्व कप टीम में चयन की वापसी का अभियान चलाए हुए हैं. टी20 विश्व कप टीम में भी शमी फर्स्ट स्टैंड बायी खिलाड़ी हैं.

यह भी पढ़ें: सर्वे में बड़ी संख्या में फैंस ने यह कारण बताया एशिया कप में भारत के खराब प्रदर्शन का

बीसीसीआई घरेलू सीजन में नया "इंपैक्ट प्लेयर" नियम लागू करेगा, जानिए कैसे काम करेगा यह टी20 में

शनिवार को ही सूत्रों के हवाले यह खबर आयी थी कि टी20 विश्व कप टीम के दरवाजे अभी भी शमी के लिए खुले हुए हैं. और अगर वह ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में बेहतर करते हैं, तो टीम में बदलाव कर शमी को जगह दी जा सकती है. ऐसे में शमी का कोविड-19 पॉजिटिव होना उनके और टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. इस डवलपमेंट के बाद उमेश यादव को शमी की जगह टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, आधिकारिक ऐलान होना अभी बाकी है. यादव हाल ही में मिडलसेक्स के लिए खेलकर भारत लौटे हैं. 

अब शमी का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बाद में खेले जाने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज में खेलना भी इस पर निर्भर करेगा कि वह कितना जल्द कोविड से उबर पाते हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले इसी महीने 28 और अक्टूबर 2 और चार को खेले जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टी20 टीम अब इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव

यह भी पढ़ें:

"जडेजा का बाहर होना भारत के लिए बहुत बड़ा नुकसान", महेला जयवर्द्धने ने कहा

'बीसीसीआई घरेलू सीजन में नया "इंपैक्ट प्लेयर" नियम लागू करेगा, जानिए कैसे काम करेगा यह टी20 में

'"जडेजा का बाहर होना भारत के लिए बहुत बड़ा नुकसान", महेला जयवर्द्धने ने कहा

VIDEO: मोहम्मद शमी विश्व कप टीम में चुने जा सकते हैं. बाकी VIDEO देखने को YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com