विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2023

Ind vs Aus: "भारत में सीरीज जीत एशेज से भी बड़ी", ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कहा

India vs Australia: अनुभवी सलामी बल्लेबाज वॉर्नर ने कहा कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों के खिलाफ खेलने को लेकर उत्सुक हैं. उन्होंने कहा, ‘पिछली एशेज का हिस्सा बनना शानदार था, लेकिन भारत जाना और भारत को भारत में हराना हमारे लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे कठिन चुनौती है.

Ind vs Aus: "भारत में सीरीज जीत एशेज से भी बड़ी", ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कहा
Ind vs Aus: भारतीय बल्लेबाज डेविड वॉर्नर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सीरीज का आगाज फरवरी 9 से
पहला टेस्ट खेला जाएगा नागपुर में
फैंस में सीरीज को लेकर जबर्दस्त उत्साह
नागपुर:

भारत में चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भाग लेने के लिए तैयार स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर सहित ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष खिलाड़ियों का मानना है कि इस देश में सीरीज जीतना एशेज जीतने से बड़ी उपलब्धि है. दोनों देशों के बीच चार मैचों की श्रृंखला का आगाज नौ फरवरी से नागपुर में होगा. ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' पर जारी वीडियो में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने भारत दौरे की चुनौतियों के बारे में बात की. इस वीडियो में स्मिथ ने कहा, ‘सीरीज की बात छोड़िये, भारत में टेस्ट जीतना भी चुनौतीपूर्ण है. हम अगर ऐसा करने में सफल रहे तो यह काफी बड़ी बात होगी. मुझे लगता है कि अगर आप भारत में टेस्ट श्रृंखला जीतते हैं, तो यह एशेज जीत से बड़ी सफलता है.'

SPECIAL STORIES:

सीरीज से पहले ही चर्चा का विषय बने अश्विन, ऑफ स्पिनर की नजर इस बड़ी उपलब्धि पर

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने बताया कि क्या है भारतीय पिचों पर सबसे बड़ा चैलेंज

अनुभवी सलामी बल्लेबाज वॉर्नर ने कहा कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों के खिलाफ खेलने को लेकर उत्सुक हैं. उन्होंने कहा, ‘पिछली एशेज का हिस्सा बनना शानदार था, लेकिन भारत जाना और भारत को भारत में हराना हमारे लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे कठिन चुनौती है. मैं दौरे के लिए उत्सुक हूं, यह हमेशा एक कठिन परीक्षा होती है. इस दौरे पर मैं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों के खिलाफ खुद को परखने के लिए तैयार हूं.'

तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा, ‘काफी समय हो गया जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत में टेस्ट श्रृंखला अपने नाम की हो. विश्व क्रिकेट में यह हर किसी का लक्ष्य भारत में कोशिश करना और जीतना होता है.' उनके साथी तेज गेंदबाज और चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर मिचेल स्टार्क ने कहा, ‘भारत में श्रृंखला जीतना किसी भी टीम के लिए सिर पर ताज के समान है.' स्टार्क और उनके कप्तान तेज पैट कमिंस भारत में और इस साल के अंत में इंग्लैंड में एशेज जीतने की कोशिश कर रहे है.

वहीं, स्टॉर्क ने कहा, ‘अगर हम भारत दौरे और इंग्लैंड दौरे पर एशेज में जीत दर्ज करते हैं तो यह शानदार उपलब्धि होगी, तो कमिंस ने कहा, ‘भारत में श्रृंखला जीतना इंग्लैंड में एशेज जीतने की तरह है. मैं हालांकि इसे एशेज से बड़ी उपलब्धि मानूंगा. अगर हम यहां जीतते हैं तो यह करियर की बड़ी उपलब्धि होगी.'

--- ये भी पढ़ें ---

* शोएब मलिक ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले क्रिकेट बने
* भारत के इस गेंदबाज के सामने जोस बटलर का नहीं चलता बल्ला, खुद क्रिकेटर ने किया खुलासा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com